न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2016 प्रतियोगिता 22 से 27 मार्च, 2016 के मध्य न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में संपन्न हुई.
प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम
पुरुष एकल
विजेता- हुआंग यूजिआंग (चीन)
उपविजेता- रीची ताकेशिता (जापान)
महिला एकल
विजेता- सुंग जी ह्युन (दक्षिण कोरिया)
उपविजेता- अया ओहोरी (जापान)
पुरुष युगल
विजेता- को सुंग-ह्युन और शिन बाएक चेओट (दक्षिण कोरिया)
उपविजेता- अन्गा प्रतमा और रिकी करन्डा सुर्वदी (इंडोनेशिया)
महिला युगल
विजेता- युकी फुकुशिमा और सयाका हिरीता (जापान)
उपविजेता- चांग ये ना और ली सो ही (दक्षिण कोरिया)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation