राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक कुमार ने 03 अक्टूबर 2017 को संगठन की विश्व स्तरीय नई बहुभाषी वेबसाइट लॉन्च की. इस अवसर पर उन्होंने एक प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम (पीएमआईएस) मोबाइल एप्प को भी लॉन्च किया. यह एप्प मोबाइल फोन पर राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित परियोजनाओं की इन-हाउस मॉनिटरिंग की सुविधा प्रदान करेगा.
दीपक कुमार ने कहा कि एनएचएआई जल्द ही पीएमआईएस डेस्कटॉप और एप्प संस्करणों का एक सार्वजनिक इंटरफेस लॉन्च करने की योजना बना रहा है, ताकि आम जनता राजमार्ग नेटवर्क की किसी भी परियोजना की वास्तविक समय स्थिति को देख सकें.
विस्तृत करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य बिंदु
• वेबसाइट में संस्थान, एचआर, परियोजनाओं, नीतियों, वीडियो और परियोजना के फोटोग्राफ के बारे में पूरी जानकारी है. सभी प्रासंगिक सूचनाओं का वर्णन भी वेबसाइट पर बिन्दु्वार दिया गया है.
• एनएचएआई ने एक अत्याधुनिक प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम (पीएमआईएस) विकसित किया है. इसके द्वारा डिजिटल रूप से परियोजनाओं की निगरानी की जा सकेगी.
• पीएमआईएस के पास बड़ी संख्या में आंकड़े उपलब्ध हैं जिसमें प्रत्येक परियोजना से संबंधित 180 से अधिक डेटा संबंधी क्षेत्रों का पता किया जा सकता है.
• यह एप्प एंड्रॉइड और एप्पल दोनों संस्करणों में उपलब्ध रहेगा और फील्ड तथा मुख्यालय में काम करने वाले सभी अधिकारियों तक इसकी पहुंच होगी.
• इस एप्प में दो अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं, जिसमें एक टास्क मैनेजर है और दूसरा फोटो अपलोड करने की सुविधा प्रदान करने वाला फीचर, जिसके माध्यम से परियोजना निदेशक फोटो खींचकर पीएमआईएस पर परियोजना की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation