नीति आयोग ने की कृत्रिम बौद्धिकता पर विश्व हैकथॉन की शुरूआत

Dec 9, 2018, 11:24 IST

इस आयोजन का लक्ष्य विकास में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को हल करने के लिए प्रौद्योगिकीय और नवाचार संबंधी उपाय सुझाए जाएंगे.

NITI Aayog launches Global Hackathon on Artificial Intelligence
NITI Aayog launches Global Hackathon on Artificial Intelligence

नीति आयोग ने 07 दिसंबर 2018 को कृत्रिम बौद्धिकता पर विश्व हैकथॉन की शुरूआत की है.

राष्ट्रीय कृत्रिम बौद्धिकता रणनीति में ‘कृत्रिम बौद्धिकता-सबके लिए’ बहुत अहमियत रखती है. नीति आयोग ने एक विश्व हैकथॉन का आयोजन किया है.

उद्देश्य:

इस आयोजन का लक्ष्य विकास में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को हल करने के लिए प्रौद्योगिकीय और नवाचार संबंधी उपाय सुझाए जाएंगे.

 

मुख्य तथ्य:

•   नीति आयोग ने सिंगापुर आधारित एक कृत्रिम बौद्धिकता स्टार्टअप ‘पर्लिन’ के साथ मिलकर “कृत्रिम बौद्धिकता-सबके लिए” की शुरूआत कर रहा है.

•   इसके लिए नीति आयोग कृत्रिम बौद्धिकता एप्लीकेशंस के विकास के लिए छात्रों, स्टार्टअप और कंपनियों को आमंत्रित कर रहा है.

•   “कृत्रिम बौद्धिकता-सबके लिए” की घोषणा कृत्रिम बौद्धिकता सम्मेलन में की गई थी, जिसका आयोजन नीति आयोग ने ओआरएफ के साथ मुंबई में नवंबर 2018 में किया था.

•   यह हैकथॉन दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 15 जनवरी 2019 को और दूसरा चरण 15 मार्च 2019 को समाप्त होगा. दूसरे चरण में केवल पहले चरण से चुने गए प्रतिभागी शामिल होंगे.

•   निर्णायक मंडल में प्रौद्योगिकी और नीति ईको-प्रणाली क्षेत्र की हस्तियां शामिल हैं.

•   निर्णायक मंडल में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, आईबीएम की एआई फाउंडेशन लैब के प्रमुख माइकल विटब्रॉक, सीकोइया कैपिटल के प्रौद्योगिकी निदेशक आनंदमय रॉय चौधरी, एक्सेल पार्टनर्स के प्रभाकर रेड्डी, इंटरनेशनल इनोवेशन कोर के सह-संस्थापक एवं शिक्षण निदेशक प्रोफेसर अनूप मलानी, टेल्कॉम के इनोवेशन मैनेजमेंट के एरी पुंटा हेंड्रास्वरा और पर्लिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दोरजी सुन शामिल हैं.

•   पहले चरण में स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, कृषि, शहरीकरण और वित्तीय समावेश जैसे क्षेत्रों के संबंध में विचार आमंत्रित किए जाएंगे. दूसरे चरण में इन विचारों को विकसित किया जाएगा.

 

विजेताओं को पुरस्कार:

विजेताओं को 50 हजार अमेरिकी डॉलर की धनराशि से पुरस्कार दिया जाएगा, जो नकद और गैर-नकद रूप में होगा. प्रतिभागियों को हैकथॉन सह-प्रायोजकों की तरफ से सलाह और समर्थन भी दिया जाएगा. इसके तहत प्रतिभागियों को सह-प्रायोजकों के एआई एप्लीकेशंस का जायजा लेने तथा उनको लागू करने का अवसर मिलेगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News