Nobel Prize in Chemistry 2021: केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) में साल 2021 के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Chemistry for 2021) का घोषणा हो चुका है. यह सम्मान इस साल जर्मनी के बेंजामिन लिस्ट और अमेरिका के डेविड मैकमिलन को दिया गया है. यह पुरस्कार दोनों को एसिमेट्रिक ऑर्गेनकैटालिसस के क्षेत्र में रिसर्च के लिए दिया गया है.
इससे पहले 05 अक्टूबर को रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने भौतिक विज्ञान के लिए वर्ष 2021 का नोबेल पुरस्कार स्यूकूरो मनाबे, क्लॉस हैसलमैन और जॉर्जियो पारिसी को देने का घोषणा किया था. इन्हें जटिल भौतिक प्रणालियों को समझने में उल्लेखनीय योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार देने का फैसला लिया गया था.
यह पुरस्कार क्यों दिया गया?
जर्मनी के बेंजामिन लिस्ट (Benjamin List) और अमेरिका के डेविड मैकमिलन (David W.C. MacMillan) ने मॉलिक्यूलर कंस्ट्रक्शन के लिए एक सटीक और नया उपकरण विकसित किया है. इस उपकरण का फार्मास्युटिकल रिसर्च पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है.
कटैलिसीस, केमिस्ट के लिए मौलिक उपकरण है लेकिन शोधकर्ता लंबे समय से मानते थे कि सिद्धांत रूप में केवल दो प्रकार के उत्प्रेरक उपलब्ध थे. इनमें से पहला मेटल और दूसरा एंजाइम था. साल 2000 में बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन ने तीसरे प्रकार के कटैलिसीस का विकास किया. इसे एसिमेट्रिक ऑर्गेनोकैटलिसिस कहा जाता है और यह छोटे कार्बनिक अणुओं पर बनता है.
BREAKING NEWS:
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 6, 2021
The 2021 #NobelPrize in Chemistry has been awarded to Benjamin List and David W.C. MacMillan “for the development of asymmetric organocatalysis.” pic.twitter.com/SzTJ2Chtge
केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार
केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना की राशि दी जाती है. स्वीडिश क्रोना स्वीडन की मुद्रा है. यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है.
नोबेल पुरस्कार क्या है?
स्वीडिश आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल की पांचवी पुण्यतिथि से हर साल 10 दिसबंर को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदानों पर नोबेल पुरस्कार वितरित किया जाता है. नोबेल ने विस्फोटक डायनामाइट का अविष्कार किया था. उन्होंने अपनी वसीयत में लिखा था कि उनकी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा एक फंड में रखा जाए और उसके सालाना ब्याज से मानवजाति के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया जाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation