वर्ष 1999 के नोबल केमिस्ट्री पुरस्कार विजेता मिस्र-अमेरिका के वैज्ञानिक अहमद ज़ेवेल का अमेरिका में 2 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे.
उन्होंने फेमोकेमिस्ट्री में दिए गये उनके योगदान के कारण नोबल पुरस्कार दिया गया. उन्होंने 10-15 सेकेंड के लिए होने वाले केमिकल रिएक्शन पर गहन अध्ययन किया था.
अहमद हसन ज़ेवेल
• उनका जन्म 26 फरवरी 1946 को हुआ तथा उन्हें फेमटोकेमिस्ट्री का जनक भी माना जाता है.
• वे कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में केमिस्ट्री के प्रोफेसर थे.
• वे राष्ट्रपति ओबामा के विज्ञान सलाहकार थे एवं नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अरब वैज्ञानिक थे.
• उन्होंने एलेग्जेंड्रिया यूनिवर्सिटी से विज्ञान विषय के अंतर्गत केमिस्ट्री में स्नातकोतर डिग्री प्राप्त की.
• उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया से पीएचडी डिग्री की.
• उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया से पोस्ट-डॉक्टरल डिग्री हासिल की.
• उन्हें 1976 में कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में फैकल्टी का स्थान मिला.
• वे 1982 में अमेरिका के नागरिक बने.
• उन्होंने 2013 में यूनाइटेड नेशन्स साइंटिफिक एडवाइजरी बोर्ड ज्वाइन किया.
• उन्होंने शोध संबंधी 600 से अधिक लेख लिखे एवं उनकी 16 पुस्तकें भी प्रकाशित हुईं.
उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया –
1. मिस्र ऑर्डर ऑफ़ द ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नील
2. वुल्फ प्राइज इन केमिस्ट्री (1993)
3. द ओथमर गोल्ड मेडल (2009)
4. अमेरिकन केमिकल सोसाइटी द्वारा द प्रिस्टली मेडल
5. रॉयल सोसाइटी द्वारा डेवी मेडल (2011)
6. उन्हें 2001 में रॉयल सोसाइटी का विदेश सदस्य भी नियुक्त किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation