उत्तर कोरिया ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है. उत्तर कोरिया ने कोरोना के पहले मामले की पुष्टि के साथ ही देशभर में गंभीर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. बता दें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देशभर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है.
उत्तर कोरिया ने कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए देश में गंभीर राष्ट्रीय आपातकाल भी घोषित किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया में कोरोना का जो पहला केस सामने आया है उसके भीतर ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. देश में इसके बाद पूर्ण आपातकाल लगा दिया गया है, जिससे कि कोरोना वायरस को काबू किया जा सके.
#BREAKING North Korea's Kim Jong Un vows to 'overcome' Covid-19 outbreak: state media pic.twitter.com/Z3sKFRCekt
— AFP News Agency (@AFP) May 12, 2022
सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दिया गया
उत्तर कोरिया इससे पहले दावा करता आया था कि उसके देश में कोविड-19 का संक्रमण नहीं है. उत्तर कोरिया ने सीमावर्ती इलाकों में चौकसी को बढ़ा दिया है. उसने हवा, समुद्र और जमीन तीनों सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही है, जिससे कि संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सके. उत्तर कोरिया का कहना है कि वे संक्रमण को रोकना एवं इसे पूरी तरह से काबू करने की दिशा में काम कर रहा है.
उत्तर कोरिया में संक्रमण का पहला केस
उत्तर कोरिया में कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय बाद संक्रमण के पहले केस की पुष्टि की गई है. बता दें कि इससे पहले उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसके देश में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. उसने कोरोना वायरस फैलने के बाद अपनी सभी सीमाएं सील कर दी थीं तथा लगभग दो साल तक सभी व्यापारियों तथा पर्यटकों के देश में आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने साल 2020 के अंतिम तक 13,259 कोविड -19 (Covid-19) परीक्षण किए थे. इनमें से सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आए थे. उत्तर कोरिया में कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु एक कठोर कोविड पॉलिसी लागू की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation