विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता.
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से खिताबी मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-4 से हारने के बावजूद मरे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.
जोकोविच ने इस जीत से एंडी मरे की लगातार 28 एटीपी टूर जीत का क्रम तोड़ दिया. नोवाक जोकोविच का जुलाई के बाद से यह पहला खिताब है. इस माह आयोजित होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों को खिताब के लिए संघर्ष करते देखा जाएगा.
नोवाक जोकोविक आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के मौजूदा विजेता हैं. उन्होंने वर्ष 2016 में इसी टूर्नामेंट में एंडी मरे को हराते हुए छठी बार इस खिताब को जीता था.
नोवाक जोकोविक के बारे में:
• नोवाक जोकोविक का जन्म 22 मई 1987 को सर्बिया में हुआ था.
• नोवाक जोकोविच सर्बिया का एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ी है.
• उन्होंने अबतक कुल 7 ग्रेंड स्लैम टूर्नामेंट जीता है और सौ से अधिक सप्ताहों तक विश्व में प्रथम स्थान पर रहा है.
• वे वर्ष 2012, वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर पुरस्कार जीता.
• वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता.
• नोवाक जोकोविच अबतक 12 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation