सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हरा दिया. यह जोकोविच का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है तो साथ ही 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है.
उन्होंने फाइनल मुकाबले में रूस के डेनिल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से मात दी. मेलबर्न में उनका ये 9वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है. इसके साथ ही नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम मेंस सिंगल्स टाइटल जीत लिया है. वे इस मामले में सिर्फ स्विटरजलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल से पीछे हैं. इन दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम मेंस सिंगल्स खिताब है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में सफलता
जोकोविच ने साल 2019 और साल 2020 में भी इस खिताब को अपने नाम किया था. यानि लगातार तीन बार जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में सफलता पाई है. उन्होंने इससे पहले साल 2008, साल 2011, साल 2012, साल 2013, साल 2015 और साल 2016 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.
जोकोविच ने अब तक कुल 17 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खेला है. वे इसमें से सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बने हैं. इसके बाद रोजर फेडरर और रॉय इमरसन ने 6-6 बार और आंद्रे अगासी, जैक क्रोफॉर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार यह खिताब अपने नाम किया.
जोकोविच का शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने फेडरर, नडाल और मरे के खिलाफ 14 साल से कोई मैच नहीं हारा है. आखिरी बार फेडरर ने साल 2007 में राउंड-4 मुकाबले में जोकोविच को हराया था. तब जोकोविच 19 साल के थे और फेडरर नंबर-1 खिलाड़ी थे.
पहला खिताब 2008 में जीता
नोवाक जोकोविक ने 34 साल की उम्र में अपना 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब 2021 जीता है और पहली बार उन्होंने ये खिताब 2008 में जीता था. वे इसके बाद से लगातार यहां अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहे हैं.
यूएस ओपन का खिताब
उन्होंने तीन बार यानी साल 2011, साल 2015 और साल 2018 में यूएस ओपन का खिताब जीता था तो वहीं उन्होंने विंबलडन का खिताब पांच बार जीता है. उन्होंने विंबलडन का खिताब 2011, 2014, 2015, 2018 और साल 2019 में जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation