India's First: NSE इंडेक्स ने लांच किया भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स, अब ट्रेड होगा आसान
भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड (NSE Indices Ltd) ने इन्वेस्टर्स की बढ़ती रूचि को देखते हुए देश का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया है.

India's First Ever Municipal Bond Index: भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड (NSE Indices Ltd) ने इन्वेस्टर्स की बढ़ती रूचि को देखते हुए देश का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया है.
एनएसई इंडेक्स लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यशाला में निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया. इस इंडेक्स में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के जारी किए गए म्यूनिसिपल बॉन्ड शामिल हैं.
Press Release: "NSE Indices launches India’s first Municipal Bond Index." For more details visit: https://t.co/2ZvhLUI6t4 #NSEIndia #StockExchange #PressRelease #MunicipalBondIndex #Index #bondindex @MoHUA_India @SEBI_India @ashishchauhan @mukeshagg67 pic.twitter.com/quIeMrDCDn
— NSE India (@NSEIndia) February 24, 2023
क्या है म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स?
निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स मैच्योरिटी के दौरान भारतीय नगर निगमों द्वारा जारी किए गए म्यूनिसिपल बॉन्ड के प्रदर्शन और निवेश ग्रेड क्रेडिट रेटिंग को ट्रैक करेगा. म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स पैसिव फंड के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा. इसकी मदद से निश्चित आय वाले निवेशकों को अधिक निवेश विकल्प प्राप्त होगा.
28 म्युनिसिपल बांड:
वर्तमान में इसके तहत 28 म्युनिसिपल बांड हैं जो AA रेटिंग वाले 10 जारीकर्ताओं द्वारा जारी किए गए हैं. जिनकी AA रेटिंग श्रेणी में क्रेडिट रेटिंग है. इस इंडेक्स की मदद से ऐसे बॉन्ड में निवेश करने पर विचार कर रहे संपत्ति प्रबंधकों को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके तहत सूचकांक घटकों को उनकी बकाया राशि के आधार पर भार दिया जाता है.
भारतीय म्यूनिसिपल बॉन्ड मार्केट में सेबी के इश्यू और म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज रेगुलेशंस की लिस्टिंग, 2015 के प्रभाव में आने और नीति निर्माताओं द्वारा म्यूनिसिपल फाइनेंस पर नए सिरे से ज़ोर देने के बाद इस प्रकार के इश्यू जारी किये गए है.
सरकार का शहरी निकायों को सक्षम बनाने पर जोर:
वित्तीय वर्ष 2024 के लिए यूनियन बजट में भी सरकार ने शहरी निकायों को उनके वित्त और ऋण योग्यता में सुधार के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने की बात कही है. साथ ही ऐसे म्यूनिसिपल बॉन्ड प्रयासों की मदद से शहरी निकायों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाया जा सकता है.
इंदौर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का ग्रीन बॉन्ड:
पिछले हफ्ते, इंदौर म्यूनिसिपल कारपोरेशन के ग्रीन बॉन्ड के पहले सार्वजनिक इश्यू में सभी श्रेणियों के निवेशकों की मजबूत मांग देखी गई थी. जिसमें नागरिक निकाय ने इन बॉन्ड के माध्यम से 2.44 बिलियन रुपये जुटाए थे.
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, 2016-17 और 2020-21 के बीच, नौ नगर निकायों ने बॉन्ड के माध्यम से लगभग 38.40 बिलियन रुपये जुटाए थे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया:
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) मुंबई में स्थित भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है. इसकी स्थापना वर्ष 1992 में पहले डीमैटरियलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज के रूप में की गयी थी और यह निवेशकों को स्क्रीन-आधारित इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम प्रदान करने वाला देश का पहला एक्सचेंज था.
इसे भी पढ़े:
UNGA: यूक्रेन पर यूएन के शांति प्रस्ताव पर भारत ने क्यों नहीं की वोटिंग, जानें चीन का क्या रहा रुख
Central Excise Day 2023: हर साल 24 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS