आयुष्मान भारत ने हाल ही में एक करोड़ लाभार्थियों का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान की कामयाबी पर डॉक्टर, नर्स, हेल्थकेअर स्टाफ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2 साल से भी कम समय में आयुष्मान भारत ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस अभियान का कई जिंदगियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत कम आय वाले और गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है. इसके तहत कोरोना वायरस को भी कवर किया गया है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि प्रत्येक भारतीय को गर्व होगा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है.
आयुष्मान भारत 2018 में लॉन्च हुआ था
मोदी सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया था. इस योजना की शुरुआत 30 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में की थी. इस योजना के दायरे में आने वाले परिवार देश के किसी भी सरकारी अस्पताल या पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पताल में प्रत्येक साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा सकते हैं. इलाज पूरी तरह से कैशलेस है और कई गंभीर बीमारियों को भी इसमें कवर किया गया है. यह एक तरह से फैमिली फ्लोटिंग इंश्योरेंस कवर है. इसमें इस 5 लाख रुपये में परिवार के सभी सदस्य कवर होते हैं.
कैशलेस सुविधा
जो भी नागरिक इस योजना का पात्र है, उसे आयुष्मान कार्ड दिया जाता है. यदि किसी पात्र व्यक्ति का यह कार्ड नहीं बना है तो वह अस्पताल में भर्ती होने के समय अस्पताल में मौजूद प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र से मिलकर अपना कार्ड बनवा सकता है. गौरतलब है कि लोगों की मदद के लिए सरकारी और पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों में प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र में मौजूद रहते हैं और प्रत्येक अस्पताल में बाकायदा इस योजना में पात्र लोगों हेतु एक अलग डेस्क भी बनाया गया है.
आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना में लाभार्थियों की उम्र को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. हालांकि लड़कियों, महिलाओं और बुजुर्गों को तरजीह दी जाएगी. इस योजना के तहत पहले से मौजूद बीमारी भी कवर होती है.
आयुष्मान भारत से कोविड-19 का इलाज
हाल में आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोनावायरस (कोविड-19) इलाज की सुविधा दी गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने अप्रैल में कहा था कि अब 50 करोड़ से अधिक नागरिक जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत आते हैं, निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की मुफ्त जांच और पैनल के अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation