भारतीय तटरक्षक बल द्वारा गश्ती जहाज आईसीजीएस वाराह लॉन्च

Nov 5, 2018, 17:47 IST

इसे चेन्नई के लार्सन एंड टुब्रो कट्टुपल्ली शिपयार्ड में लांच किया गया. यह 98 एम ओपीवी श्रेणी का चौथा गश्ती जहाज है. इसका निर्माण लार्सेन एंड टुब्रो द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है

Offshore patrol vessel ICGS Varaha launched
Offshore patrol vessel ICGS Varaha launched

भारतीय तटरक्षक बल द्वारा गश्ती जहाज़ आईसीजीएस  वाराह लॉन्च किया गया. यह गश्ती जहाज समुद्र के तटीय इलाकों में गश्त करने के लिए लाया गया है.

यह एक ऑफशोर पट्रोल वेसल है, इसे चेन्नई के लार्सन एंड टुब्रो कट्टुपल्ली शिपयार्ड में लांच किया गया. यह 98एम ओपीवी श्रेणी का चौथा गश्ती जहाज है. इसका निर्माण लार्सेन एंड टुब्रो द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है.

आईसीजीएस वाराह के बारे में जानकारी

•    इस जहाज में एडवांस्ड नेविगेशन तथा संचार उपकरण, सेंसर तथा मशीनरी का उपयोग किया गया है.

•    इसमें 30 मिमी तथा दो 12.7 मिमी गन का उपयोग किया गया है.

•    इसकी अधिकतम गति 26 नॉट है.

•    इसमें इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, ऑटोमेटेड पॉवर मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म मैनेजमेंट हाई पॉवर एक्सटर्नल फायर फाइटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है.

पृष्ठभूमि

केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय ने तीन वर्ष पूर्व मार्च 2015  में लार्सन एंड टुब्रो को सात ओपीवी के निर्माण हेतु अनुबंध प्रदान किया था. कम्पनी द्वारा अब तक दो ओपीवी भारतीय तटरक्षक बल को सौंपे जा चुके हैं. इन्हें वर्तमान में पश्चिमी तट तथा भारत के पूर्वी तट पर तैनात किया गया है. तीसरा तटरक्षक गश्ती जहाज वर्ष 2019 के आरंभ में तटरक्षक बल को सौंपा जायेगा. यह भी घोषणा की गई है कि मार्च 2021  तक सातों ओपीवी तटरक्षक बल को सौंप दिए जायेंगे.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News