चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को 21 जनवरी 2018 को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. वे अचल कुमार जोति की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है. इनके अलावा पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
ओम प्रकाश रावत:
• ओम प्रकाश रावत का जन्म 2 दिसम्बर 1953 को उत्तर प्रदेश में हुआ था.
• उन्होंने ब्रिटेन से वर्ष 1989 में एमएससी किया था.
• ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं.
• चुनाव आयुक्त बनने से पहले वो केंद्र में सचिव थे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त बनाया गया था.
• ओम प्रकाश रावत 31 दिसंबर 2013 को केंद्र सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए थे.
• ओम प्रकाश रावत ने रक्षा मंत्रालय के साथ भी काम किया है. वे वर्ष 2004 से 2006 तक मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के प्रधान सचिव रहे थे.
• ओम प्रकाश रावत को ईमानदारी के लिए प्रधानमंत्री की ओर से सर्वश्रेष्ठ लोकसेवक का पुरस्कार भी मिल चुका है.
• उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 1994 में हुए संयुक्त राष्ट्र चुनाव के दौरान दक्षिण अफ्रीका में एक ऑब्जर्वर के रूप में प्रतिनियुक्ति मिली थी.
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक मुख्य चुनाव आयुक्त होता है, जबकि दो अन्य चुनाव आयुक्त के पद होते हैं. राष्ट्रपति की ओर से दोनों चुनाव आयुक्त में से सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: गुरबीर सिंह ग्रेवाल न्यूजर्सी के पहले सिख अटॉर्नी जनरल बने
Comments
All Comments (0)
Join the conversation