ओएनजीसी द्वारा मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेल एवं गैस भंडार की खोज

Sep 11, 2018, 12:02 IST

ओएनजीसी ने इससे पहले देश के सात बेसिनों में से छह में वाणिज्यिक उत्पादन कार्य शुरू किया है. अब वह इसमें आठवां बेसिन जोड़ने जा रही है.

ONGC finds oil gas reserves in Madhya Pradesh West Bengal
ONGC finds oil gas reserves in Madhya Pradesh West Bengal

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेल एवं गैस खोज की है. इस खोज से ओएनजीसी द्वारा देश में दो नये बेसिन में काम आरंभ किया गया.

ओएनजीसी ने इससे पहले देश के सात बेसिनों में से छह में वाणिज्यिक उत्पादन कार्य शुरू किया है. अब वह इसमें आठवां बेसिन जोड़ने जा रही है. कंपनी कच्छ अपतटीय क्षेत्र को देश के तेल एवं गैस स्रोत में शामिल करने जा रही है.

खोजे गये तेल एवं गैस भंडार

•    ओएनजीसी को मध्य प्रदेश के विंध्य बेसिन ब्लॉक में गैस भंडार मिला है.

•    यह खोज 3,000 मीटर से अधिक की गहराई पर हुई है. अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है.

•    इस खोज के बाद ओएनजीसी ने चार अन्य कुएं खोदे हैं.

•    ओएनजीसी वर्ष के अंत तक परीक्षण कर यह पता लगायेगी कि यह खोज वाणिज्यिक दृष्टि से व्यावहारिक है या नहीं.

•    इसी प्रकार पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के अशोक नगर में तेल एवं गैस की खोज की गयी है.

पृष्ठभूमि

भारत में 26 अवसादी बेसिन हैं, इनमे से केवल 7 श्रेणी-एक के बेसिन हैं जिनका उपयोग गैस व तेल के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए किया जा सकता है. ओएनजीसी ने असम शेल्फ को छोड़कर अन्य 6 बेसिनों खम्बात, मुंबई, राजस्थान, कृष्णा गोदावरी, कावेरी और असम-अरकान फोल्ड बेल्ट में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया है. सातवें बेसिन को 1985 में शुरू किया गया था.


भारत के 26 अवसादी बेसिन

श्रेणी-1 बेसिन: खम्बात, मुंबई ऑफशोर, राजस्थान, कृष्णा गोदावरी, कावेरी, असम शेल्फ तथा असम-अरकान फोल्ड बेल्ट.

श्रेणी-2 बेसिन: कच्छ, महानदी-एनसीई (उत्तर-पूर्वी तट), अंडमान-निकोबार, केरल-कोंकण-लक्षद्वीप. यह बेसिनों में हाइड्रोकार्बन के निक्षेप होने के अनुमान है, परन्तु अभी तक यहाँ पर वाणिज्यिक उत्पादन शुरू नहीं हुआ है.

श्रेणी-3 बेसिन: हिमालयन फोरलैंड बेसिन, गंगा बेसिन, विन्ध्य बेसिन, सौराष्ट्र बेसिन, केरल-कोंकण बेसिन तथा बंगाल बेसिन. इन बेसिनों में हाइड्रोकार्बन के भंडार मौजूद हैं.

श्रेणी-4 बेसिन: करेवा, स्पीती-जास्कर, सतपुड़ा-दक्षिण रीवा-दामोदर, छत्तीसगढ़, नर्मदा, दक्कन-सिनक्लाइज़, भीमा-कलादगी, बस्तर, प्राणहिता गोदावरी तथा कुद्दपा. यह अनिश्चित क्षमता वाले बेसिन हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News