अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स ने वर्ष 2017 हेतु एशिया में 30 साल से कम उम्र के सुपर अचीवर्स की सूची जारी की. इस सूची में भारत की 53 शख्सियतों को स्थान प्रदान किया गया है.
इन शख्सियतों में प्रमुख रूप से एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जिमनास्ट दीपा कर्माकर और ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को शामिल किया गया. सूची में चीन के 76 लोगों को सम्मिलित किया गया है.
प्रमुख तथ्य-
- न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार फोर्ब्स ने दूसरी बार '30 अंडर 30' एशिया सूची जारी की है.
- अमेरिकी पत्रिका फ़ोर्ब्स द्वारा वर्ष 2017 हेतु एशिया में जारी की गयी सूची में भारत दूसरे स्थान पर है.
- सूची में 53 भारतीयों को सुपर अचीवर्स में शामिल किया गया है.
- अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने 10 कैटेगरी में 30-30 शख्सियतों की सूची जरी की है. यानि सूची में एंटरटेनमेंट, फाइनेंस, रिटेल, वेंचर कैपिटल, सोशल आंत्रप्रेन्योर, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से 300 लोग शामिल किए गए.
- इस वर्ष जनवरी में भी फोर्ब्स ने दुनिया में बदलाव लाने वाले 30 साल से कम उम्र वाले 600 लोगों की सूची जारी की. इसमें 30 भारतवंशी लाग सम्मिलित थे.
भारत की ओर से सूची में शामिल शख्सियत-
दीपा कर्माकर- भारत की ओर से लिस्ट में 23 वर्षीय दीपा कर्माकर सबसे ऊपर हैं. ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली वह भारत की पहली महिला जिमनास्ट हैं. साथ ही वे पिछले 52 सालों में ओलिपिंक में कॉम्पीट करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट भी बनी.
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार भले ही उन्होंने मेडल नहीं जीता लेकिन शानदार तरीके से चौथा स्थान हासिल किया. वह महज 0.15 प्वाइंट्स से ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं. उन्होंने फाइनल में प्रोडुनोवा वॉल्ट किया, जिसे अब तक केवल 5 जिम्नास्ट ही करने में कामयाब रहे.
साक्षी मलिक- 24 वर्षीय साक्षी मलिक ने पिछले साल हुए रियो डि जेनेरियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं.
फोर्ब्स की टिप्पणी- साक्षी मलिक एक छोटे से शहर रोहतक से हैं. जब उन्होंने 12 साल की उम्र में रेसलिंग की तो उन्हें लोगों का काफी विरोध झेलना पड़ा.
श्रीकांत बोला- 25 वर्षीय श्रीकांत बोला को मैन्युफेक्चरिंग एंड एनर्जी कैटेगरी में पत्रिका फोर्ब्स ने नामित किया है.
फोर्ब्स के अनुसार- श्रीकांत बोला बोलांट इंडस्ट्रीज के फाउंडर हैं. एक किसान के घर जन्मे बोला जन्म से ब्लाइंड हैं. बोला, मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी के पहले ब्लाइंड स्टूडेंट बने. उनकी कंपनी दिव्यांगों को इको-फ्रेंडली इक्विपमेंट बनाने की ट्रेनिंग प्रदान करती है.
आलिया भट्ट - 24 वर्षीय आलिया 20 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री के टूर पर शामिल किया गया. आलिया की 6 फिल्मों ने रिलीज के शुरुआती हफ्ते में दुनिया में 15 मिलियन डॉलर की कमाई की.
शरथ गायकवाड़- 25 वर्षीय शरथ गायकवाड़ पहले पैरालंपिक स्विमर, कोच हैं. अर्जुन अवॉर्ड विनर गायकवाड़ 96 मेडल जीत चुके हैं.
फोर्ब्स के नुसार शरथ गायकवाड़ के लिए केवल स्वीमिंग काफी नहीं थी, उन्हें लगा कि भारत में स्वीमिंग सूट मिलना अभी भी कठिन है. उन्होंने गेमेटिक्स नामक खुद की एजेंसी बना ली. ये एजेंसी इंटरनेशनल ब्रांड्स और डोमेस्टिक रिटेलर के बीच पुल का काम करती है.
त्रिशा शेट्टी- 'SheSays' नामक एनजीओ की फाउंडर त्रिशा शेट्टी सेक्शुअल वॉयलेंस से पीड़ित महिलाओं को एजुकेशन, लीगल और मेडिकल सहायता मुहैया कराता है.
फोर्ब्स के अनुसार ऑर्गनाइजेशन ने एजुकेशन वर्कशॉप के जरिए 60 हजार लोगों को जोड़ा. एनजीओ लोगों में अवेयरनेस लाने और विक्टिम को सपोर्ट देने का काम भी कर रहा है.
अंकित क्वात्रा- देश से भूख की समस्या को दूर करने के लिए 'फीडिंग इंडिया' नाम का ऐप बनाया. लोगों तक वॉलंटियर्स के जरिए खाना पहुंचाते हैं.
फोर्ब्स के अनुसार अंकित ने एक ऐप बनाया है. ऐप के माध्यम से रेस्टॉरेंट्स और लोग उन्हें खाना दान करने के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं. इसके बाद इसे जरूरतमंदों में बांट दिया जाता है.
संजय (15) और श्रवण (17) कुमारन- अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स सूची में शामिल ये दोनों भाई सबसे कम उम्र के हैं. 5 साल पहले 'गोडाइमेंशंस' नाम का ऐप डेवलपर बनाया अब तक वे दोनों ऐप स्टोर हेतु 7 और गूगल प्ले हेतु 3 ऐप बना चुके हैं.
दोनों भाइयों द्वारा बनाए गए ऐप्स 60 से अधिक देशों में 70 हजार बार डाउनलोड्स किए जा चुके हैं. एप्पल ने इन्हें भारत का सबसे यंग मोबाइल प्रोग्रामर बताया.
फोर्ब्स की सूची में अन्य भारतीय-
केविन भारती मित्तल (29): हाइक ऐप के फाउंडर.
वैष्णवी मुरली (29): ऑनलाइन आर्ट गैलरी आइकोवा आर्ट की फाउंडर.
कोविद गुप्ता (28): भारतीय-अमेरिकी स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर.
अमानत आनंद (24), शुभम इस्सर (23), योगिता अग्रवाल (23): टीचिंग टूल 'SoaPen' के कोफाउंडर.
अदिति अशोक (18): गोल्फर.
मरियप्पन थंगावेलू (21): रियो पैरालंपिक में हाईजंप में गोल्ड मेडलिस्ट.
तापसी पन्नू (29): बॉलीवुड एक्ट्रेस.
मसाबा गुप्ता (28): फैशन डिजाइनर.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation