भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में खिताब जीत लिया. पंकज आडवाणी ने ईरान के आमिर सरखोश को हराया. सेमीफाइनल में पंकज ने ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को हराया. पंकज आडवाणी एशियाई प्रतियोगिता में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.
फाइनल मुकाबले में पंकज आडवाणी ने आमिर सरखोश पर 8-2 से जीत दर्ज की. यह उनका 18वां विश्व खिताब है. पंकज आडवाणी ने 17वां विश्व खिताब माइक रसेल को हराकर जीता था.
स्नूकर चैंपियनशिप का फाइनल बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम के प्रारूप पर खेला गया. इसमे ईरान के खिलाडी आमिर सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली.
इसके बाद आडवाणी ने लगातार चार फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त बना ली.
आईसीसी ने ऑलराउंडर दसुन शनाका पर जुर्माना लगाया
छठे फ्रेम को ने ईरान के आमिर सरखोश ने 134 के स्कोर के साथ जीत लिया, लेकिन पंकज आडवाणी ने अगले चार फ्रेम जीतकर एक और स्वर्ण पदक हासिल किया.
पंकज आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से जीता. इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से चार फ्रेम जीतने में सफल रहा, लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की. इस तरह फाइनल मुकाबले में पंकज आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज कर अपना 18वां विश्व खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation