भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम पेमेंट बैंक ने रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है, पेटीएम पेमेंट बैंक के अनुसार उपभोक्ताओं को 2 लाख रुपये का इन्श्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाएगा.
पेटीएम पेमेंट बैंक ने डेबिट कार्ड लॉन्च करने हेतु नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड/ एनपीसीआई (NPCI) के साथ साझेदारी की है. पेटीएम पेमेंट बैंक इस कार्ड को केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगा जिनकी केवाईसी पूरी होगी.
डिजिटल रुपे डेबिट कार्ड-
- पेटीएम के अनुसार रुपे डेबिट कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा.
- इसके माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. इस कार्ड को स्वाइप नहीं किया जा सकेगा.
- पेटीएम पेमेंट बैंक की एमडी और सीईओ रेणु सत्ती के अनुसार इस डेबिट कार्ड के साथ दो लाख रुपये का बीमा कवर भी उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा. यानि उपभोक्ता की मृत्यु हो जाती है या वो विकलांग हो जाता है तो उसके नॉमिनी को दो लाख रुपये बीमा के तौर पर भुगतान किए जाएंगे.
- रुपे डेबिट कार्ड पर पेटीएम वॉलट जैसे ही फायदे मिल सकेंगे. इसके माध्यम से उन सभी व्यापारियों को इस कार्ड पर पेटीएम वॉलेट जैसी सुविधा मिलेगी और पीपीबी डिजिटल डेबिट कार्ड के माध्यम से उन सभी जगह ऑनलाइन पेमेंट की जा सकेगी जहां डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जाता है.
पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट-
- पेटीएम बीटा वर्जन 6.0 एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद, आप अपने क्रिडेंशियल के साथ लॉग इन करें और फिर प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं. प्रोफाइल सेक्शन में आपको साफतौर पर माय सेविंग अकाउंट मैन्यु अकाउंट दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें और स्टैप फॉलो करें.
- सभी स्टैप को फॉलो करने के बाद आपका पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बन जाएगा. इसके बाद आपको वर्चुअल पेटीएम पेमेंट बैंक रूपे कार्ड सौंप दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation