प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 3 सितंबर 2017 को किये गये विस्तार में पीयूष गोयल ने रेलमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किए. वे कोयला मंत्रालय भी संभालेंगे.
हालांकि पिछले महीने एक के बाद एक हुए तीन रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा दिया था लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे इंतजार करने के लिए कहा था.
सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय का प्रभार लेकर उन्हें उद्योग और वाणिज्य मंत्री बनाया गया है. पीयूष गोयल को केंद्र के ग्रामीण विद्युतीकरण एजेंडा को तेजी से आगे बढ़ाने और देश के कोयला क्षेत्र की दशा बदलने का श्रेय भी दिया जाता है.
वे उच्च सदन में दूसरी बार महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में बिजली मंत्रालय ने वर्ष 2022 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
पीयूष गोयल:
• पीयूष गोयल का जन्म 13 जून 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
• पीयूष गोयल को केंद्र सरकार के कार्यकुशल मंत्रियों में गिना जाता है.
• वे अब तक मोदी सरकार में ऊर्जा मंत्री का स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे तथा भाजपा में भी कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.
• वे राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
• उन्हें भाजपा की सूचना संचार अभियान समिति की अगुवाई करने का अनुभव है.
• वे वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए सोशल मीडिया अभियान समेत पार्टी के प्रचार प्रसार अभियान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
• वे चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और प्रबंधन के मुद्दों पर कई बड़े कॉर्पोरेट संस्थानों को सलाह दे चुके हैं.
• वे लगभग तीन दशक के राजनीतिक करियर में भाजपा में विभिन्न पदों पर अहम भूमिका निभा चुके हैं.
• वे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation