PM Modi in HP: ऊना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम ने दिखाई हरी झंडी, जानें हिमाचल को और क्या मिली सौगात?
PM Modi in HP: पीएम मोदी अपने हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान प्रदेश में कई नई परियोजना का उद्घाटन किया, उन्होंने चंबा में दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी साथ ही उन्होंने ऊना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानें हिमाचल को और क्या मिली सौगात?

PM Modi in HP: पीएम मोदी अपने हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान प्रदेश में कई नई परियोजना का उद्घाटन किया, उन्होंने चंबा हिमाचल प्रदेश में दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी साथ ही उन्होंने ऊना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार न सिर्फ लोगों की जरूरतें पूरी कर रही है, बल्कि पूरी ताकत से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना और डिजिटल सुविधाओं की अधिकतम क्षमता तक उपलब्धता सुनिश्चित करना है.
मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा थी, अब नैनादेवी, चिंतपूर्णी, ज्वालादेवी, कांगड़ादेवी जैसे शक्तिपीठों के साथ-साथ आनंदपुर साहिब जाना भी आसान होगा। pic.twitter.com/bz01sYZ2iO
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2022
चंबा में जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा हिमाचल प्रदेश में दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. जो प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा. इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा. जिससे प्रदेश सरकार को लगभग 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा. इसमे 48 मेगावाट चंजू-III हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट देवथल चंजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट शामिल है.
ऊना से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस:
प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को देश की राजधानी से जोड़ने के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस को लांच किया है. जिससे प्रदेश के लोगों की यात्रा और आसान होगी. यह ट्रेन अंब अंदौरा, ऊना से नई दिल्ली के बीच चलाई गयी है. पीएम ने इस अवसर पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने लोकोमोटिव इंजन के कंट्रोल सेंटर और ऊना रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.
📡LIVE Now📡
— PIB India (@PIB_India) October 13, 2022
PM @narendramodi launches various Projects at Chamba, #HimachalPradesh
Watch on #PIB's 📺
Facebook: https://t.co/ykJcYlNrjj
YouTube: https://t.co/cFzUZTCHvwhttps://t.co/kyJfyUdoPh
क्या है नई वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत: वंदे भारत 2.0 बेहतर सुविधाओं से लैस है यह वंदे भारत ट्रेन का अपग्रेडेड वर्जन है. यह ट्रेन 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 52 सेकंड में हासिल कर लेती है. इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस है इसमे स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली–‘कवच’ लगायी गयी है.
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, ऊना राष्ट्र को समर्पित:
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ऊना को भी राष्ट्र को समर्पित किया. जो प्रदेश और देश के लिए एक बड़ी सौगात है. इसकी आधारशिला वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी. वर्तमान समय में, इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे है.
ऊना में बल्क ड्रग पार्क:
पीएम मोदी ने ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी. इसे 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जो एपीआई आयात निर्भरता को कम करेगा. इसके निर्माण से लगभग 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)-III लांच:
पीएम मोदी ने अपने इस हिमाचल दौरे के दौरान प्रदेश की सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) - III को लांच किया है. इसके तहत राज्य में लगभग 3125 किलोमीटर सड़कों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जायेगा. इसके अंतर्गत 440 किलोमीटर की सड़कों को अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए 420 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है.
इसे भी पढ़े
'मां भारती के सपूत' वेबसाइट होगी लांच, जानें कौन है इसके गुडविड एंबेसडर?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS