प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर 2017 को केदारनाथ मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद तीर्थस्थल के विकास के लिए पांच परियोजनाओं की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि वे उत्तराखंड में विकास के लिए प्रयत्नशील हैं. उन्होंने उत्तराखंड को ऑर्गेनिक खेती वाला राज्य बनाने की भी घोषणा की.
परियोजनाएं
• गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक मार्ग का चौड़ाईकरण होगा. मार्ग का निर्माण आरसीसी से किया जायेगा.
• श्रद्धालुओं को केदारनाथ की महिमा बताई जाएगी तथा मंदिर तक भव्य निर्माण किये जायेंगे.
• मंदाकिनी घाट का निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा. मंदाकिनी और सरस्वती नदी के संगम पर घाट का निर्माण किया जाएगा.
• केदारनाथ के पुरोहितों को 24 घंटे बिजली-पानी मिलेगी और स्वच्छता का पूर्ण प्रबंध होगा.
• वर्ष 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुई आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि का जीर्णोद्वार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि मैं सभी सरकारों, उद्योग जगत के लोगों से अपील करता हूं कि वे इस काम में साथ आएं. मोदी ने कहा कि मेरे यहां आने का मकसद था कि लोग पुराने हादसे को भूलकर यहां पर आने की शुरुआत करें. उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं में पर्यावरण के सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation