DefExpo22: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में डेफएक्सपो22 (DefExpo22) का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे. पीएम मोदी ने इस अवसर पर एचटीटी-40 स्वदेशी ट्रेनर विमान का भी अनावरण किया. यह पहली बार है जब एक्सपो में केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने मिशन डेफस्पेस का भी शुभारंभ किया और डीसा एयरफील्ड की आधारशिला भी रखी. इस कार्यक्रम में रक्षा प्रदर्शनी भी आकर्षण का एक केंद्र है. इस एक्सपो के दौरान दूसरे हिंद महासागर क्षेत्र प्लस कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जायेगा.
PM @narendramodi inaugurates #DefExpo22 at Mahatma Mandir Convention & Exhibition Centre in Gandhinagar, Gujarat
— PIB India (@PIB_India) October 19, 2022
Details: https://t.co/KRaxnMea1q
Snippets from PM's address ⬇️ pic.twitter.com/eBoqd0yLqc
स्वदेशी ट्रेनर विमान एचटीटी-40 का अनावरण:
इस अवसर पर पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन किये गए स्वदेशी ट्रेनर विमान एचटीटी-40 का अनावरण किया है. यह विमान उन्नत टेक्नोलॉजी से लैस है, साथ पायलट की सुविधा के अनुसार डिज़ाइन किया गया है.
'पाथ टू प्राइड' थीम पर आधारित है डेफएक्सपो22:
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डेफएक्सपो22 का थीम 'पाथ टू प्राइड' है. साथ ही यह 'न्यू इंडिया' का एक नया उद्देश्य भी है. जिसे ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है. उन्होंने आगे कहा कि 'डेफएक्सपो एक महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। यह भारत के गौरव, शक्ति और संकल्प का प्रतीक है'.
डेफएक्सपो22 का मुख्य आकर्षण:
- हिंद महासागर क्षेत्र प्लस: इस डेफएक्सपो के में हिंद महासागर क्षेत्र प्लस (IOR+) कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य आईओआर+ देशों के मध्य रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है साथ ही एक व्यापक मंच प्रदान करना है.
- केवल भारतीय कंपनियां ले रही भाग: इस बार के डेफएक्सपो में रक्षा क्षेत्र और रक्षा नवाचार से जुड़ी भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है. इसमे 1,300 से अधिक प्रदर्शक शामिल हो रहे है साथ ही भारतीय रक्षा उद्योग से जुड़े एमएसएमई और 100 से अधिक स्टार्ट-अप भाग ले रहे है.
- डीसा एयरफील्ड की आधारशिला रखी गयी: इस अवसर पर पीएम मोदी ने गुजरात में डीसा एयरफील्ड की आधारशिला भी रखी है जो देश की अग्रिम हवाई रक्षापंक्ति को और मजबूती देगा.
- 400 से अधिक MoU पर होंगे हस्ताक्षर: पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सपो में 400 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे जो भारत की क्षमता और संभावना की झलक प्रस्तुत करेगा.
भारत के रक्षा निर्यात में हुआ इजाफा:
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के रक्षा निर्यात में पिछले 5 वर्षों में 8 गुना का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम आज 75 से अधिक देशों को रक्षा सामग्री, उपकरणों आदि का निर्यात कर रहे है. 2021-22 में भारत से रक्षा निर्यात लगभग 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. साथ आने वाले समय में इसका लक्ष्य 40,000 करोड़ रुपये तक का है.
रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही आत्मनिर्भरता:
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरणों की दो सूचियों को भी अंतिम रूप दिया गया है, जिनको सिर्फ देश के अन्दर ही ख़रीदा जायेगा. साथ ही उन्होंने 101 रक्षा सामानों की एक और सूची जारी की जिनकी खरीद पूर्ण रूप से स्वदेशी होंगी.
इसे भी पढ़े
भारत के ग्रीको रोमन रेसलर साजन भानवाला ने U23 में जीता पहला पदक, जानें क्या है ग्रीको रोमन स्टाइल?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation