First greenfield airport in Arunachal Pradesh: पीएम मोदी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट, डोनी पोलो हवाई अड्डा (Donyi Polo Airport) को राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद इस एअरपोर्ट का काम काफी कम समय में किया गया है.
पीएम मोदी ने ही इस ग्रीनफ़ील्ड एअरपोर्ट की आधारशिला फरवरी 2019 में रखी थी. जिसे रिकॉर्ड समय में बना के तैयार किया गया है. अपने अरुणाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 600 मेगावाट के हाइड्रो पावर स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित किया.
इस अवसर पर अरुणाचल के गवर्नर बी.डी.मिश्रा, राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सहित प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे.
A very special visit to Arunachal Pradesh to inaugurate the Donyi Polo Airport in Itanagar. I would urge you all to visit this beautiful state and experience its warm hospitality. pic.twitter.com/X5Jk8OKsUx
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2022
पीएम मोदी ने इस अवसर पर क्या कहा?
अरुणाचल प्रदेश में पहले ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, टेक्सरटाइल या कोई भी क्षेत्र हो नार्थ ईस्ट के राज्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डोनी पोलो एअरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश का चौथा परिचालित एअरपोर्ट होगा, इसके साथ नार्थ-ईस्ट रीजन में एयरपोर्टो की कुल संख्या १६ हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक नार्थ ईस्ट रीजन में केवल 09 एअरपोर्ट बनाये गए थे.
पीएम ने आगे कहा कि 'डोनी' का अर्थ सूर्य और 'पोलो' का अर्थ है चंद्रमा है. साथ ही उन्होंने इस एअरपोर्ट को राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है.
डोनी पोलो एयर पोर्ट के बारें में:
यह राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट है, जो लगभग 690 एकड़ में फैला हुआ है. इसके निर्माण में 640 करोड़ रुपये की लागत आई है.
इस एअरपोर्ट में 2300 मीटर का रनवे है, साथ ही यह सभी मौसम में उड़ानों का संचालन करने में सक्षम है. इसके टर्मिनल को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया गया है.
इस एअरपोर्ट की बिल्डिंग ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधनों के रिसाइक्लिंग को बढ़ावा भी देती है.
नार्थईस्ट में कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा:
इस एअरपोर्ट की मदद से ईटानगर से कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिलेगा साथ ही अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन, व्यापार के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में आर्थिक विकास के नए आयाम को जोड़ेगा.
पूर्वोत्तर राज्यों में हवाई परिचालन में वर्ष 2014 के बाद से 113 % की वृद्धि दर्ज की गयी है. जो 2014 में 852 प्रति सप्ताह से बढ़कर 2022 में 1817 प्रति सप्ताह तक पहुंच गई है.
ऐसे प्रयास भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए अच्छे संकेत है. जिनसे आगे आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्य अधिक से अधिक विकास कर पाएंगे.
कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का भी उद्घाटन:
पीएम मोदी ने 8,450 करोड़ रुपये से अधिक के लागत से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले में कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का भी उद्घाटन किया है. यह 80 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह प्रोजेक्ट से ग्रिड स्थिरता और एकीकरण के मामले में नेशनल ग्रिड को भी लाभ मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation