प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जून 2018 को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में देश के पहले एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया.
इसके साथ, नया रायपुर में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र अब भारत में परिचालित होने वाला 10वां स्मार्ट सिटी सेंटर बन गया है.
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित 9 अन्य शहर:
महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत, नौ शहरों में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, पुणे, नागपुर, राजकोट, विशाखापत्तनम, भोपाल और काकीनाडा में परिचालित है.
नया रायपुर स्मार्ट सिटी:
• यह केन्द्र नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के अनुरुप स्थापित किया गया है.
• नया रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गए छत्तीसगढ़ के 3 स्मार्ट शहरों में से एक है, अन्य दो शहर रायपुर और बिलासपुर हैं.
• नया रायपुर को सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, वित्त, व्यापार, आतिथ्य, चिकित्सा और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में एक सेवा केंद्र के रूप में देखा जा रहा है.
• नया रायपुर भारत का पहला स्मार्ट ग्रीनफील्ड शहर भी है और यह देश के पहले स्मार्ट शहर में भी डिजिटल रूप से सुलभ है.
एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र के फायदे:
• एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र से नया रायपुर शहर में इस एक ही स्थान से ई-गवर्नेंस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम और यूटीलिटी मैनेजमेंट जैसे कार्य नियंत्रित किए जाएंगे.
• यह पूरी तरह से स्वचालित केन्द्र है.
• इस केन्द्र से नया रायपुर शहर के भवनों में बिजली और पानी के वितरण, ए.सी. सिस्टम के नियंत्रण और लिफ्ट परिचालन को नियंत्रित किया जा सकेगा.
• इस सिस्टम के तहत नया रायपुर शहर में उच्च गुणवत्ता के सौ से अधिक कैमरे लगाए गए हैं.
• इस केन्द्र से विभिन्न नागरिक सेवाएं और स्वीकृतियां ऑनलाइन प्रदान करने में आसानी होगी.
• यह केन्द्र जी.आई.एस. प्लेट फॉर्म की सहायता से संचालित किया जाएगा.
• नया रायपुर स्मार्ट सिटी के नागरिक इस केन्द्र में बिजली, पानी आदि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अपनी शिकायत वहां के हेल्प लाइन नंबरों पर दर्ज करवा सकते है.
• इस केन्द्र के माध्यम से नया रायपुर शहर में आने और बाहर जाने वाले वाहनों के नंबर, वाहन की गति और उसकी लोकेशन की जानकारी मिलेगी.
• इससे यातायात को सुचारू बनाना आसान होगा.
यह भी पढ़ें: भारत का पहला पुलिस संग्रहालय दिल्ली में बनेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation