प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया

Jan 4, 2019, 16:57 IST

इन परियोजनाओं में मोरेह में एकीकृत चेक पोस्‍ट (आईसीपी), दोलाईथाबी बैराज परियोजना, थंगलसुरूनगंद में ईको टूरिज्‍म कॉम्‍पलेक्‍स तथा विभिन्‍न जल आपूर्ति योजनायें शामिल हैं.  

PM Modi launched several development projects in Manipur
PM Modi launched several development projects in Manipur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 04 जनवरी 2019 को असम में बराक घाटी स्थित सिल्चर में 1500 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत और 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की आज़ादी का गेटवे बताया था, उसको अब न्यू इंडिया की विकास गाथा का द्वार बनाए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

 

मणिपुर में परियोजनाओं का उद्घाटन

  • मणिपुर की खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साओमबंग  (Sawombung) के एफसीआई गोदाम का लोकार्पण किया गया.
  • वर्ष 2016 में इस पर काम शुरु हुआ और इसे वर्ष 2019 में तैयार किया गया. समय पर पूरा होने से ज्यादा खर्च से बचे और अनाज स्टोर करने के लिए 10 हज़ार मीट्रिक टन अतिरिक्त व्यवस्था का निर्माण भी हो गया.
  • उखरुल और उसके आसपास के हज़ारों परिवारों की पानी की ज़रूरतों को देखते हुए बफर वॉटर रिज़रवायर पर 2015 में काम शुरु हुआ जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया. यह प्रोजेक्ट 2035 तक की ज़रूरतों को पूरा कर सकता है.
  • चुराचांदपुर, जोन-थ्री प्रोजेक्ट पर भी 2014 में काम शुरु हुआ और 4 वर्ष बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया है. इससे 2031 तक यहां की आबादी की पानी की ज़रूरतें पूरी होंगी.

 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गये उद्घाटन एवं शिलान्यास

  • इन परियोजनाओं में मोरेह में एकीकृत चेक पोस्‍ट (आईसीपी), दोलाईथाबी बैराज परियोजना, साओमबंग में एफसीआई खाद्य भंडारण गोदाम, थंगलसुरूनगंद में ईको टूरिज्‍म कॉम्‍पलेक्‍स तथा विभिन्‍न जल आपूर्ति योजना शामिल हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 किलोवाट की डबल सर्किट सिल्‍चर – इम्‍फाल लाइन देश को समर्पित की.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने धननमंजूरी विश्‍वविद्यालय, इंफाल की संरचना विकास, खेल सुविधाएं जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
  • प्रधानमंत्री ने इम्‍फाल के पूर्वी जिले में हपताकंजीबंग में लोगों को संबोधित किया.


यह भी पढ़ें: पांच देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य की जिम्मेदारी संभाली

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News