प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 09 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है. केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा शुरू कर किसानों को राहत दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Scheme) के तहत धन की छठी किस्त जारी की. केंद्र सरकार ने कोरोना के कहर के बीच किसानों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का जिक्र अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी किया है.
पीएम किसान निधि की छठी किस्त जारी
प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में बटन दबाकर 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की. यह किस्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते डेढ़ साल में योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं. इसमें से 22 हज़ार करोड़ रुपए तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं.
Rs 17,000 crores of PM-Kisan Samman Nidhi have been deposited into bank accounts of 8.5 crore farmers with a single click. No middlemen or commission, it went straight to farmers. I am satisfied because the objective of the scheme is being fulfilled: Prime Minister Narendra Modi https://t.co/jFwTxAAi0S pic.twitter.com/s0depFZ24i
— ANI (@ANI) August 9, 2020
संबोधन की मुख्य बातें
• प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फंड से गांवों-गांवों में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और गांव में रोजगार के अनेक अवसर तैयार होंगे.
• प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा कि मुझे 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करते हुए बेहद संतोष हो रहा है.
• पीएम ने कहा कि मुझे संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है. हर किसान परिवार तक सीधी मदद पहुंचे और जरूरत के समय पहुंचे. इस उदेश्य में ये योजना सफल रही है.
• उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं. इसमें से 22 हजार करोड़ रुपये तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं.
• उन्होंने कहा कि इस योजना से गांव में किसानों के समूहों को, किसान समितियों को, एफपीओ को वेयरहाउस बनाने के लिए, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की मदद मिलेगी.
• पीएम ने कहा कि अब आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान और खेती से जुड़े इन सारे सवालों के समाधान ढूंढे जा रहे हैं. एक देश, एक मंडी के जिस मिशन को लेकर बीते सात साल से काम चल रहा था, वो अब पूरा हो रहा है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र सरकार ने देश में किसानों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की थी. नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान निधि योजना दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है. इस योजना का वित्तपोषण केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्राथमिक उद्देश्य देश के लघु एवं सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष आय संबंधी सहायता प्रदान करना है. यह योजना लघु एवं सीमांत किसानों को उनकी निवेश एवं अन्य ज़रूरतों को पूरा करने हेतु आय का एक निश्चित माध्यम प्रदान करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation