प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है. पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के चलते यह पद खाली हो गया था. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी का समर्पण अद्भुत रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है।
— Amit Shah (@AmitShah) January 18, 2021
मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा। pic.twitter.com/2uJSqJxyKf
इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस मंदिर न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. न्यास के रिकॉर्ड के अनुसार मोदी न्यास के आठवें अध्यक्ष बने हैं.
इससे पहले केशूभाई पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे
आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. पटेल 16 सालों तक न्यास के अध्यक्ष पद पर रहे थे. गुजरात पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 के तहत बने श्रीसोमनाथ धार्मिक चैरिटेबल ट्रस्ट में आठ सदस्य होते हैं.
Prime Minister Narendra Modi becomes the president of Somnath Temple Trust, tweets Union Home Minister Amit Shah
— ANI (@ANI) January 18, 2021
(Photo credit - Twitter account of the home minister) pic.twitter.com/0Eos8vgIPM
अन्य सदस्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी और गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव प्रवीण लाहेरी इस ट्रस्ट के सदस्य हैं. वहीं, अंबुजा न्योतिया समूह के हर्षवर्धन न्योतिया और वेरावल से संस्कृत के रिटायर्ड प्रोफेसर जेडी परमार ट्रस्ट के गैर राजनीतिक सदस्य हैं.
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट: एक नजर में
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें 4-4 सदस्यों को नॉमिनेट करती हैं, जबकि ट्रस्टी मंडल संभावित सदस्यों की एक लिस्ट तैयार करता है और सामान्य रूप से उसी में से सदस्य चुने जाते हैं. सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन सोमनाथ मंदिर की व्यवस्था और संचालन का कार्य किया जाता है.
यह मंदिर गुजरात पर्यटन का एक प्रसिद्ध केंद्र है. इस प्रांगड़ में रात साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक एक घंटे का साउंड एंड लाइट शो चलता है. इसमें सोमनाथ मंदिर के इतिहास का सचित्र वर्णन किया जाता है. इतिहास में कई बार सोमनाथ मंदिर को तोड़ा तथा पुनर्निर्मित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation