प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना रिवर फ्रंट को स्थानीय लोगों को समर्पित किया

Feb 18, 2019, 09:01 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना रिवर फ्रंट पर 16 नए घाट, एक विद्युत शवदागृह, 50.9 किलोमीटर लंबा सैर करने का स्थान, सामुदायिक सह संस्कृति केंद्र, दृश्य-श्रव्य सभागार और एक पर्यावरण केंद्र भी स्थानीय लोगों को समर्पित किये.

PM Modi to dedicate Patna River front to people
PM Modi to dedicate Patna River front to people

निर्मल गंगा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में 17 फरवरी 2019 को पटना, बाढ़, सुल्तान गंज और नौगछिया में सीवेज से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने पटना में गंगा नदी के मुहाने पर बनाई गई विभिन्न सेवाओं का शिलान्यास किया.

पटना में नई सुविधाएं

•    पटना रिवर फ्रंट पर 16 नए घाट, एक विद्युत शवदागृह, 50.9 किलोमीटर लंबा सैर करने का स्थान, सामुदायिक सह संस्कृति केंद्र, दृश्य-श्रव्य सभागार और एक पर्यावरण केंद्र बनाए गये हैं.

•    इनके निर्माण पर 243.27 करोड़ रुपये खर्च हुए है. मुख्य समारोह बेगुसराय में आयोजित किया गया.

•    प्रधानमंत्री ने जिन सीवेज़ आधारभूत संरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें पटना में कर्मालिचक में 96.54 किलोमीटर लंबे सीवेज नेटवर्क और सीवेज पम्पिंग स्टेशन, 11 एमएलटी जलमल शोधन क्षमता वाला संयंत्र, बाढ़ में मलजल प्रवाहित करने वाले तीन बड़े नालों का पानी नदी में गिरने से रोकने और उनके बहाव का मार्ग बदलने के लिए तीन एसपीएस शामिल हैं.

•    सुल्तानगंज में 10 एमएलडी क्षमता वाला मलजल शोधन संयंत्र , 4 एसपीएस और पांच गंदे नालों को बंद करने और उनके बहाव का रास्ताक बदलने तथा नऊ गुचिया में 9 एमएलडी क्षमता वाले जलमल शोधन संयंत्र ,6 एसपीएस और 9 गंदे नालों को नदी में बहने से रोकने और उनका बहाव बदलने की परियोजनाएं शामिल हैं.

•    इन परियोजनाओं पर 452.24 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इनके बन जाने से 6.7 करोड़ लीटर गंदा पानी गंगा नदी में गिरने से रोका जा सकेगा.
 
रिवर फ्रंट किसे कहते हैं?

एक रिवरफ्रंट एक नदी के साथ का एक क्षेत्र होता है. अक्सर बड़े शहरों में जो एक नदी के किनारे बसे होते हैं उन स्थलों को सजावटी आकृतियों, डॉक्स, पार्क, पेड़ या मामूली आकर्षण के साथ पंक्तिबद्ध किया जाता है. आज कई रिवरफ्रंट आधुनिकतावाद और शहर के सौंदर्यीकरण का केंद्र हैं. भारत में ऐसे 20 से अधिक रिवर फ्रंट हैं जिनमें मुंबई का मरीन ड्राइव और वोर्ली सी फेस, कोलकाता का हुगली रिवरफ्रंट, अहमदाबाद का साबरमती रिवर फ्रंट, पुडुचेरी का सी साइड प्रोमिनेड आदि प्रमुख रूप से प्रसिद्ध हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News