प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का किया शुभांरभ, जानें सबकुछ

Dec 28, 2021, 18:42 IST

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन इस दिशा में एक और बड़ा कदम है. यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड है. 

PM Modi to inaugurate completed section of Kanpur Metro Rail Project
PM Modi to inaugurate completed section of Kanpur Metro Rail Project

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन किया और मेट्रो की सवारी की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का मुआयना भी किया.

कानपुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, भारत दुनिया में दूसरे सबसे बड़े स्टार्टअप हब के रूप में उभरा है और यह प्रमुख रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) के छात्रों की मदद से हासिल किया गया है. शहरी गतिशीलता में सुधार करना प्रधानमंत्री के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है.

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन इस दिशा में एक और बड़ा कदम है. यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड है. प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे. कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है. इस परियोजना को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है.

बीना-पनकी पाइपलाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन किया. 356 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी.

केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2019 को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत और पांच साल की समय सीमा के साथ कानपुर मेट्रो परियोजना को मंजूरी दी है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News