प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 नवंबर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-965) के पांच खंड और श्री संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-956जी) के तीन खंड को चार लेन का करने की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पंढरपुर की यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इसे विस्तार दिया जाएगा. महाराष्ट्र का पंढरपुर शहर संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर से जुड़ा है. बयान में कहा गया कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर 'पालखी' के लिए पैदलमार्ग का निर्माण किया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा.
Prime Minister Narendra Modi will lay foundation stone of four laning of five sections of Sant Dnyaneshawar Maharaj Palkhi Marg (NH-965) and three sections of Sant Tukaram Maharaj Palkhi Marg (NH-965G), on 8th November: PMO
— ANI (@ANI) November 7, 2021
(File pic) pic.twitter.com/ozxwM1BOtv
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा कार्यक्रम
हालांकि कोरोना काल के दौरान ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग
बयान के अनुसार, दिवेघाट से मोहोल तक लगभग 221 किलोमीटर लंबा संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग और पतास से तोंदले-बोंदले तक करीब 130 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चार लेन का किया जाएगा. इसपर क्रमश: 6690 करोड़ रुपये और 4400 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
प्रधानमंत्री मोदी पंढरपुर से संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1180 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित 223 किलोमीटर से अधिक की पूर्ण और उन्नत सड़क परियोजनाओं को ''राष्ट्र को समर्पित'' करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation