PM मोदी का बड़ा फैसला, संत ज्ञानेश्वर और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग होंगे 4 लेन

Nov 8, 2021, 14:53 IST

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पंढरपुर की यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इसे विस्तार दिया जाएगा. 

PM Modi to lay foundation stone for four-laning of two key highways in Maharashtra
PM Modi to lay foundation stone for four-laning of two key highways in Maharashtra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 नवंबर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-965) के पांच खंड और श्री संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-956जी) के तीन खंड को चार लेन का करने की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पंढरपुर की यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इसे विस्तार दिया जाएगा. महाराष्ट्र का पंढरपुर शहर संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर से जुड़ा है. बयान में कहा गया कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर 'पालखी' के लिए पैदलमार्ग का निर्माण किया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा कार्यक्रम

हालांकि कोरोना काल के दौरान ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग

बयान के अनुसार, दिवेघाट से मोहोल तक लगभग 221 किलोमीटर लंबा संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग और पतास से तोंदले-बोंदले तक करीब 130 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चार लेन का किया जाएगा. इसपर क्रमश: 6690 करोड़ रुपये और 4400 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

प्रधानमंत्री मोदी पंढरपुर से संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1180 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित 223 किलोमीटर से अधिक की पूर्ण और उन्नत सड़क परियोजनाओं को ''राष्ट्र को समर्पित'' करेंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News