PM Modi's mother Heeraben Modi dies: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण उन्हें बुधवार सुबह सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया था.

PM Modi's mother Heeraben Modi passes away: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण उन्हें बुधवार सुबह सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया था.
पीएम मोदी ने एक भावपूर्ण ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी उन्होंने लिखा ''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है''
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
पीएम मोदी की मां, गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव (Raysan village) में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. उन्हें हीरा बा के नाम से भी जाना जाता था. पीएम मोदी अपने गुजरात दौरों के दौरान अक्सर उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद लेने जाते थे.
देश के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित देश के तमाम राजनेताओं ने उनके (हीराबेन मोदी) निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर दुख जताया है.
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी एक बयान में कहा था कि हीराबेन को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी लेकिन आज उनका दुखद निधन हो गया.
पीएम मोदी ने मां पार्थिव शरीर को कंधा दिया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
पीएम ने मां की बात को किया याद:
पीएम मोदी ने उनके द्वारा कही बात को याद करते हुए कहा कि ''मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.
मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
इसे भी पढ़े:
Pele passes away: ब्राजील के फुटबॉल आइकन पेले का निधन, कैंसर की लंबी लड़ाई हारे
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS