Shivamogga airport को पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया, जानें इसकी आधुनिक सुविधाओं के बारें में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में आधुनिक सुविधाओं से लैस शिवमोग्गा एयरपोर्ट को देश को समर्पित किया साथ ही उन्होंने कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के दौरे पर है, जहाँ उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से लैस शिवमोग्गा एयरपोर्ट को देश को समर्पित किया साथ ही उन्होंने कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.
पीएम मोदी ने इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, गौरतलब है कि कर्नाटक में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी करायें जानें है. पीएम मोदी का इस साल यह पांचवां कर्नाटक दौरा है.
Glad to have inaugurated the airport in Shivamogga. pic.twitter.com/I3cLj2y4n2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2023
शिवमोग्गा एयरपोर्ट, हाइलाइट्स:
शिवमोग्गा एयरपोर्ट का विकास लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है. साथ ही यह आसपास के क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
इसके यात्री टर्मिनल का भवन कमल के आकार का बनाया गया है, और इसमें प्रति घंटे 300 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. यह हवाई अड्डा 662.38 एकड़ में फैला है.
शिवमोग्गा एयरपोर्ट की नींव जून 2020 में पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा ने रखी थी, जो आज बनकर तैयार हो गया है. इस एयरपोर्ट का रनवे 3,200 मीटर लंबा है इसे बोइंग 737 और एयरबस A 320 जैसे बड़े यात्री विमानों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 'यह एयरपोर्ट कर्नाटक की परंपरा और तकनीक के मेल को दर्शाता है, आगे उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक एयरपोर्ट नहीं है, यह इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है'.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:
शिवमोग्गा एयरपोर्ट की मदद से मलनाड क्षेत्र में शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी और पहुंच की सुविधा में सुधार होगा. साथ ही इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस एयरपोर्ट से क्षेत्र में वाणिज्य गतिविधियों में भी सुधार होगा.
कर्नाटक का 9वां डोमेस्टिक एयरपोर्ट:
शिवमोग्गा एयरपोर्ट कर्नाटक का 9वां डोमेस्टिक एयरपोर्ट है, वर्तमान में राज्य में कलाबुरगी, बेलगावी, मैसूरु, बल्लारी, बीदर, हुबली, बेंगलुरु और मंगलुरु है. बेंगलुरु और मंगलुरु एयरपोर्ट राज्य के दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन पर हुआ, शिवमोग्गा, बी एस येदियुरप्पा का गृह जिला है.
अन्य परियोजनाओं का भी किया उद्घाटन:
प्रधानमंत्री ने शिवमोग्गा में दो रेलवे परियोजनाओं, शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई लाइन और कोटेगंगगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की भी आधारशिला रखी. शिवमोगा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है जो बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने 215 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. जिसमें नए बाईपास, नए पुल आदि के निर्माण शामिल है.
PM @narendramodi to launch multiple development initiatives in Belagavi, Karnataka
— DD News (@DDNewslive) February 27, 2023
Watch LIVE: https://t.co/CpGrEFHwbX@PMOIndia pic.twitter.com/OV1UYlLJLd
इसे भी पढ़े:
New Core: साइंटिस्टों ने पृथ्वी के केंद्र में एक नए कोर की खोज की, यहाँ देखें डिटेल्स
Current Affairs Hindi One Liners: 27 फ़रवरी 2023 - महिला T20 वर्ल्ड कप 2023, शिवमोगा एयरपोर्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS