New Core: साइंटिस्टों ने पृथ्वी के केंद्र में एक नए कोर की खोज की, यहाँ देखें डिटेल्स
ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के भीतर पांचवीं परत का पता लगाया है. इस नई खोज में वैज्ञानिकों का कहना है कि आंतरिक कोर के भीतर एक ठोस गेंद जैसी संरचना का पता चला है.

ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के भीतर पांचवीं परत का पता लगाया है. इस नई खोज में वैज्ञानिकों का कहना है कि आंतरिक कोर के भीतर एक ठोस गेंद जैसी संरचना का पता चला है जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के विकास को सूचित करने में मदद कर सकती है.
शोधकर्ताओं ने पिछले दशक के लगभग 200, छः या उससे अधिक तीव्रता के भूकंपों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है.
हमारी पृथ्वी की आंतरिक संरचना में क्रस्ट, मेंटल, लिक्विड आउटर कोर और सॉलिड इनर कोर की चार परत शामिल है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने हमारे ग्रह के आंतरिक कोर के भीतर एक नई विशिष्ट लेयर का पता लगाया है.
शोधकर्ताओं ने पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को बेहतर ढंग से समझने के लिए आंतरिक कोर का अध्ययन किया है. इस प्रकार का अध्यन ग्रह पर जीवन को संभव बनाने में मदद करता है.
Earth's fifth layer is a solid metallic ball within its innermost region, new research from #ANUExperts @HrvojeTkalcic and @TSonPham shows.
— ANU Media (@ANUmedia) February 22, 2023
The findings could help us learn more about our planet’s evolution and formation.@anuearthscience @scienceANU https://t.co/ifTrgKme95
पृथ्वी के अन्दर पांचवी परत के मिले साक्ष्य:
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के सीस्मोलॉजिस्टों (भूकंपविज्ञानी) ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के केंद्र में 400 मील मोटी ठोस धातु की गेंद के नए साक्ष्य प्रस्तुत किये है.
इस नई परत में कोर के अन्य भागों की तरह आयरन-निकल का मिश्र धातु मौजूद है. लेकिन इसका एक अलग क्रिस्टल स्ट्रक्चर है जो आसपास के कोर की तुलना में अलग-अलग गति से परत के माध्यम से, भूकंप से झटके वाली तरंगों, का कारण बनती है.
अध्ययन में क्या कहा गया?
इस अध्ययन के प्रमुख, थान्ह-सोन फाम (Thanh-Son Pham) ने बताया कि यह नई संरचना स्पष्ट रूप से बाहरी परत से अलग है. उन्होंने आगे कहा कि इन दो परतों में जिस तरह की परमाणु संरचना है वह थोड़ी अलग है.
भूकंपविज्ञानियों ने, भूकंप की कारण पैदा होने वाले भूकंपीय तरंगों से प्राप्त डेटा के आधार पर इस नई परत के बारे में जानकारी दी है.
भूकंपविज्ञानी थान्ह-सोन फाम के अनुसार, आंतरिक कोर के अंदर धातु के गोले की परिकल्पना करीब 20 साल पहले की गयी थी, लेकिन अब इस अवधारणा को सही साबित करने के लिए साक्ष्य उपलब्ध है.
बीस साल पहले, शोधकर्ताओं ने सिस्मोग्राफ डेटा का इस्तेमाल किया और पांचवीं परत के बारें में बताया था. फाम ने बताया कि उनका नया अध्ययन सिस्मोग्राफ डेटा का विश्लेषण करते हुए इसे और आगे ले जाता है.
इस नए अध्ययन के अनुसार, टीम ने पृथ्वी के व्यास को पार किये हुए कई भूकंप के झटकों का अध्ययन करके अपनी शोध को प्रकाशित किया है.
इस अध्ययन में कहा गया है कि विशेष रूप से, भूमध्य रेखा के तिरछे कोण से आने पर इनरमोस्ट आंतरिक कोर (Innermost inner core) से गुजरने वाली तरंगें धीमी हो गयी थी. साथ ही भूमध्य रेखा के साथ गुजरने पर बाहरी आंतरिक कोर से गुजरने वाली तरंगें धीमी हो गईं थी.
प्लेट टेक्टोनिक्स थ्योरी:
एक अन्य भूभौतिकीविद् जॉन टार्डूनो के अनुसार, इस इनरमोस्ट आंतरिक कोर के निर्माण को करोड़ों साल पहले प्लेट टेक्टोनिक्स में बदलाव से जोड़ा जा सकता है.
आंतरिक कोर की खोज:
वर्ष 1936 में डेनिश भूकंपविज्ञानी इंग लेहमन (Inge Lehmann) ने पृथ्वी की आन्तरिक कोर की खोज की थी. पृथ्वी का केंद्र सतह से लगभग 4,000 मील नीचे स्थित है. हालांकि, वैज्ञानिकों के लिए प्रत्यक्ष माप से मापना मुश्किल होता है इसलिए भूकंपविज्ञानी भूकंप से उत्पन्न होने वाली शॉक वेव्स का अध्ययन करते हैं.
इसे भी पढ़े:
Women's T20 WC 2023: छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, अब तक केवल तीन टीमें बनी है चैंपियन
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS