Women's T20 WC 2023: छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, अब तक केवल तीन टीमें बनी है चैंपियन

साउथ अफ्रीका का न्यूलैंड्स, केपटाउन ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का गवाह बना. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठी बार ख़िताब अपने नाम किया.

Women's T20 WC 2023: छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, अब तक केवल तीन टीमें बनी है चैंपियन
Women's T20 WC 2023: छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, अब तक केवल तीन टीमें बनी है चैंपियन

Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका का न्यूलैंड्स, केपटाउन ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का गवाह बना. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठी बार यह ख़िताब अपने नाम किया.

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा था, इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 137 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाई थी.      

छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया:

यह ऑस्ट्रेलिया की छठी खिताबी जीत थी, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांच बार T20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीत चुकी है. पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने यह ख़िताब वर्ष 2010 में जीता था. T20 वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन टीम इंग्लैंड थी जिसने फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को मात दी थी. महिला T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी. अब तक कुल आठ बार महिला T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा चुका है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का 7वां फाइनल:

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का यह 7वां फाइनल T20 वर्ल्ड कप फाइनल था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज करते हुये चैंपियन बनी. सात में से छः बार फाइनल जीतने वाली यह टीम केवल एक बार फाइनल मुकाबला हारी है. 

वर्ष 2016 के T20 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्ट इंडीज महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. 2016 के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह ख़िताब बरकरार रखा है. यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी खिताबी जीत थी. अभी तक केवल तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ही T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बन सकी है.        

बेथ मूनी ने खेली शानदार पारी:

ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) ने इस फाइनल मुकाबले में 53 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 156 रनों तक पहुँचाया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 48 गेंदों में 61 रनों की अहम पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

एशले गार्डनर बनी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज:

T20 वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब जीता. वही फाइनल मैच में शानादर 74 रनों की पारी खेलने वाली बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.         

T-20 महिला वर्ल्ड कप की विजेता टीमें:

वर्ष   विजेता     उपविजेता आयोजक देश
2009    इंग्लैंड  न्यूजीलैंड इंग्लैंड
2010  ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज
2012 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड श्रीलंका
2014 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड बांग्लादेश
2016  वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया भारत
2018   ऑस्ट्रेलिया  इंग्लैंड   वेस्टइंडीज
2020 ऑस्ट्रेलिया  भारत ऑस्ट्रेलिया  
2023  ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका  दक्षिण अफ्रीका

   इसे भी पढ़े:

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023

Veer Savarkar: सावरकर की पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, उनके नाम पर बनेगा थीम पार्क

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play