Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर, न्यू स्टार्ट संधि, यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर, न्यू स्टार्ट संधि, यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

1. हाल ही में प्रसिद्ध नृत्यांगना कनक रेले का निधन हो गया है, वह किस क्लासिकल डांस की प्रसिद्ध नृत्यांगना थी?
(a) भरतनाट्यम
(b) कथक
(c) मोहिनीअट्टम    
(d) कथकली

2. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर ने किस राज्य के गवर्नर के रूप में शपथ ली है?
(a) आंध्र प्रदेश 
(b) केरल 
(c) हिमाचल प्रदेश 
(d) बिहार 

3. किस भारतीय अमेरिकी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है?
(a) राशिद हुसैन
(b) विवेक रामास्वामी 
(c) हर दयाल 
(d) राजा कृष्णमूर्ति

4. रूस ने हाल ही में न्यू स्टार्ट संधि से अलग हो गया है, यह संधि किस वर्ष लागू की गयी थी?
(a) 2015
(b) 2011
(c) 2008
(d) 2005  

5. बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में किसे चुना है?
(a) टाटा ग्रुप 
(b) जिओ 
(c) मास्टर कार्ड 
(d) ड्रीम 11    

6. किस पूर्व आईएस ऑफिसर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा 
(b) आलोक रंजन
(c) विनोद राय 
(d) बीवीआर सुब्रमण्यम 

7. यूनिसेफ इंडिया किसे अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया?
(a) शत्रुघ्न सिन्हा
(b) रोहित शर्मा 
(c) अमिताभ बच्चन  
(d) आयुष्मान खुराना 

8. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) विराट कोहली 
(c) केन विलियमसन  
(d) जो रूट

9. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने किस देश के साथ मिलकर क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है?
(a) यूएसए
(b) मलेशिया 
(c) सिंगापुर 
(d) कतर 

10. चेस में भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
(a) विग्नेश एनआर 
(b) प्रणेश एम 
(c) विशाख एनआर 
(d) निहाल सरीन

उत्तर:-

1. (c) मोहिनीअट्टम 

क्लासिकल डांस मोहिनीअट्टम की नृत्यांगना कनक रेले का हाल ही में निधन हो गया. वह नालंदा नृत्य कला महाविद्यालय की संस्थापक-प्राचार्या थीं. इनका 60 सालों का लंबा करियर था. उन्हें भारत सरकार ने देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था. साथ ही उन्हें वर्ष 1990 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था. वर्ष 2006 में, मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें कालिदास सम्मान प्रदान किया था. 

2. (a) आंध्र प्रदेश 

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली, उन्होंने विश्वभूषण हरिचंदन का स्थान लिया. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा ने पूर्व जस्टिस नज़ीर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 12-फरवरी को जस्टिस नज़ीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रह चुके है.   

3. (b) विवेक रामास्वामी 

भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने की घोषणा कर दी है. निक्की हेली के बाद वह दूसरे भारतीय-अमेरिकी है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. निक्की हेली ने हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अपनी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी. विवेक का जन्म 9 अगस्त 1985 सिनसिनाटी, ओहियो में हुआ था. उनके माता-पिता भारतीय राज्य केरल से जाकर अमेरिका में बस गए थे. विवेक स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष है.

4. (b) 2011

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति ने एक अहम फैसला लेते हुए न्यू स्टार्ट संधि (New START Treaty से रूस को अलग कर लिया है. नई सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि जिसे (Strategic Arms Reduction Treaty- START) के रूप में परिभाषित किया गया है. यह संधि 5 फरवरी, 2011 को लागू की गयी थी. न्यू स्टार्ट संधि का मुख्य उद्देश्य विश्व की दो प्रमुख परमाणु शक्तियों के बीच खतरनाक हथियारों की होड़ को समाप्त करना है. इस संधि पर 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रूसी समकक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने हस्ताक्षर किये थे. 

5. (a) टाटा ग्रुप 

अगले महीने शुरू होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा कर दी गयी है. WPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप को मिली है. टाटा ग्रुप पहले से ही भारत के प्रतिष्टित इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर है. बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है. पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही है. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आगाज 4 मार्च से हो रहा है. जिसके पहले मैच में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी.

6. (d) बीवीआर सुब्रमण्यम 

पूर्व आईएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें तीन वर्षो के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के IAS ऑफिसर सुब्रमण्यम पिछले साल 30 सितंबर रिटायर हुए थे. नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को किया गया था जिसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया था. नीति आयोग की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री करते है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है. 

7. (d) आयुष्मान खुराना 

यूनिसेफ इंडिया ने अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना नेशनल एम्बेसडर नियुक्त किया है. इस पर खुराना ने कहा, "यूनिसेफ इंडिया के साथ एक नेशनल एम्बेसडर के तौर पर बाल अधिकारों की वकालत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है." इससे पूर्व 38 वर्षीय आयुष्मान, वर्ष 2020 में यूनिसेफ के 'बाल अधिकार अभियान' के 'सेलिब्रिटी एडवोकेट' थे. यूनिसेफ, UN की एक एजेंसी है जो दुनियाभर में बाल अधिकारों की रक्षा करने और प्रोत्साहित करने का कार्य करता है. इसकी स्थापना 19४6 में की गयी थी.

8. (b) विराट कोहली 

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभी प्रारूपों में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे और सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि 549 इंटरनेशनल परियों में हासिल की. उनके अलावा इस लिस्ट में अब तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशःरिकी पोंटिंग (588 पारियां) और जैक्स कैलिस (594 पारियां) का नंबर आता है.  

9. (c) सिंगापुर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने 21 फरवरी को भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी के वर्चुअल लॉन्च में भाग लिया.  इस पहल से दोनों देशों के लोगों को अपने मोबाइल से तुरंत और कम कीमत पर फंड ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, UPI ने दिसंबर 2022 में 12.82 ट्रिलियन रुपये के 7.82 बिलियन से अधिक लेनदेन दर्ज किए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

10. (a) विग्नेश एनआर 

भारत के 24 वर्षीय चेस प्लेयर विग्नेश एनआर (Vignesh NR) ने जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर इल्जा श्नाइडर को हराकर देश के 80वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. साथ ही उन्होंने जर्मनी में 24वां नॉर्डवेस्ट कप 2023 टाइटल भी अपने नाम किया. इससे पूर्व विग्नेश के भाई विशाख एनआर (Visakh NR) वर्ष 2019 में भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने थे. इस तरह भारत के ग्रैंडमास्टर चेस इतिहास में पहली बार दो भाई भारत के ग्रैंडमास्टर बने है. प्रणेश एम (Pranesh M) भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर है, उन्होंने यह उपलब्धि स्टॉकहोम में रिल्टन कप जीतने के बाद हासिल की थी. विश्व शतरंज संगठन FIDE द्वारा ग्रैंडमास्टर (GM) का टाइटल चेस खिलाड़ियों को दिया जाता है.   

इसे भी पढ़े:

Veer Savarkar: सावरकर की पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, उनके नाम पर बनेगा थीम पार्क

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 19 फरवरी से 25 फरवरी 2023

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play