Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 19 फरवरी से 25 फरवरी 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स, देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, 'न्यू स्टार्ट संधि', अजय बंगा आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 19 फरवरी से 25 फरवरी 2023
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 19 फरवरी से 25 फरवरी 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स, देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, 'न्यू स्टार्ट संधि', अजय बंगा आदि शामिल हैं.

1. गुजरात में स्थापित होगा देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट

सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए भारत का पहला प्लांट गुजरात के धोलेरा में स्थापित किया जा रहा है. इसका निर्माण भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के एक जॉइंट वेंचर के तहत किया जा रहा है. इस ज्वाइंट वेंचर के तहत अहमदाबाद शहर के पास स्थित धोलेरा में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, सेमीकंडक्टर निर्माण में अमेरिका की भागीदारी लगभग 12 प्रतिशत है, वही 80 प्रतिशत सेमीकंडक्टर का निर्माण एशिया के देशों में होता है. गुजरात सरकार, 'गुजरात सेमीकंडक्टर नीति 2022-27' के तहत इस इस प्रोजेक्ट को सब्सिडी और प्रोत्साहन देगी.   

2. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच, रूस 'न्यू स्टार्ट संधि' से हुआ अलग 

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति ने एक अहम फैसला लेते हुए न्यू स्टार्ट संधि (New START Treaty से रूस को अलग कर लिया है. पुतिन के इस फैसले को रूस यूक्रेन युद्ध के बीच काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यह संधि अमेरिका और रूस के बीच हुई थी जो सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि थी जिसे वर्ष 2011 में लागू किया गया था. इस संधि पर 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रूसी समकक्ष दिमित्री मेदवेदेव द्वारा हस्ताक्षर किया गया था. इसे सबसे पहले 10 वर्षों के लिए लागू किया गया था. 2021 में इसकी वैधता बढ़ाकर 2026 तक कर दी गयी थी.  

3. गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, 13862 फीट की ऊंचाई पर हाफ मैराथन

भारत में पहली बार, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की पैंगोंग त्‍सो झील (Pangong Tso lake) में फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन किया गया. इस फ्रोजन लेक मैराथन को पहली बार आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में सबसे ऊंची फ्रोजन लेक मैराथन के रूप में शामिल किया गया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स के साथ पैंगोंग त्‍सो लेक पर फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में 75 धावकों ने भाग लिया. पैंगोंग त्‍सो लेक पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा (LAC) पर स्थित है, जहाँ इस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें धावकों के 21 किलोमीटर की मैराथन को पूरा किया.  

4. बीवीआर सुब्रमण्यम को नियुक्त किया गया नीति आयोग का नया सीईओ  

पूर्व आईएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें तीन वर्षो के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के IAS ऑफिसर सुब्रमण्यम पिछले साल 30 सितंबर रिटायर हुए थे. सुब्रमण्यम को आंतरिक मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. छत्तीसगढ़ कैडर के वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी, सुब्रह्मण्यम आंध्र प्रदेश के रहने वाले है और उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से भी पढाई की है. 

5. भारत के चेस इतिहास में पहली बार दो भाई बने ग्रैंडमास्टर

भारत के 24 वर्षीय चेस प्लेयर विग्नेश एनआर (Vignesh NR) ने जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर इल्जा श्नाइडर को हराकर देश के 80वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. लाइव रेटिंग्स में 2500 पॉइंट्स को पार कर विग्नेश एनआर ने यह मील का पत्थर हासिल किया. इससे पूर्व उनके भाई विशाख एनआर (Visakh NR) वर्ष 2019 में भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने थे. इस तरह भारत के ग्रैंडमास्टर चेस इतिहास में पहली बार दो भाई भारत के ग्रैंडमास्टर बने है. प्रणेश एम (Pranesh M) भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर है, उन्होंने यह उपलब्धि स्टॉकहोम में रिल्टन कप जीतने के बाद हासिल की थी.   

6. उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर में

उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पॉवर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर शहर में तैयार किया जा रहा है. परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत प्रोजेक्ट (GHAVP) के तहत 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स हैं, जिनमें से प्रत्येक में प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर (PHWR) स्वदेशी डिजाइन है. इस प्रोजेक्ट का निर्माण हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के पास किया जा रहा है. इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए कुल 20,594 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है, जिनमे से ₹4,906 करोड़ अब तक खर्च किये जा चुके है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसे 10 न्यूक्लियर रिएक्टरों की स्थापना के लिए व्‍यापक स्वीकृति दी है.  

7. बाफ्टा अवार्ड शो में इस जर्मन फिल्म ने जीते सात अवार्ड

ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) की घोषणा कर दी गयी है. इस आवर्ड शो में जर्मन फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (All Quiet on the Western Front) ने सात अवार्ड अपने नाम किये है. 76वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है, इसे बाफ्टा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार इस अवार्ड शो का आयोजन इंग्लैंड के लंदन में रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया गया. भारतीय फिल्मों की बात करें तो शौनक सेन द्वारा निर्देशित ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breathes) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नामित किया गया था, लेकिन यह फिल्म अवार्ड जीतने ने सफल नहीं हो पाई. ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) की स्थापना 1947 में की गयी थी.   

8. NSE इंडेक्स ने लांच किया भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स

भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड (NSE Indices Ltd) ने इन्वेस्टर्स की बढ़ती रूचि को देखते हुए देश का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया है. इस इंडेक्स में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के जारी किए गए म्यूनिसिपल बॉन्ड शामिल हैं. निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स मैच्योरिटी के दौरान भारतीय नगर निगमों द्वारा जारी किए गए म्यूनिसिपल बॉन्ड के प्रदर्शन और निवेश ग्रेड क्रेडिट रेटिंग को ट्रैक करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, 2016-17 और 2020-21 के बीच, नौ नगर निकायों ने बॉन्ड के माध्यम से लगभग 38.40 बिलियन रुपये जुटाए थे.

9. अजय बंगा को यूएस ने वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के लिए किया नॉमिनेट 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय बंगा (Ajay Banga) को विश्व बैंक के अध्यक्ष के लिए नॉमिनेट किया है. भारतीय मूल के अजय बंगा, वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अगले प्रेसिडेंट हो सकते हैं. वर्ल्ड बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास ने जून में अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है. वह वर्तमान में जनरल अटलांटिक (General Atlantic) में वाइस चेयरमैन हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों में से एक है. वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में भी कार्य कर चुके है. भारत सरकार ने वर्ष 2016 में बंगा को देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया था. 

10. सनराइज़र्स हैदराबाद ने एडेन मारक्रम को बनाया अपना कप्तान 

आईपीएल के 16वें सीज़न से पहले, सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एडेन मारक्रम को अपना कप्तान बनाया है. सनराइज़र्स हैदराबाद काफी दिनों से एक नए कप्तान के खोज में थी. एडेन मारक्रम ने हाल ही में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को जनवरी 2022 में SA20 खिताब अपनी कप्तानी में दिलाया था. सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी की रेस में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी थे. दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एडेन मारक्रम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ₹2.60 करोड़ की राशि में खरीदा था. इस साल होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन के लिए BCCI ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टाटा आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा.

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Hindi One Liners: 24 फ़रवरी 2023 - म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स,अरमाने गिरिधर, MRSAM रेजिमेंट 

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 24 February 2023 - केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस, अजय बंगा, G-20 बैठक

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play