पूर्व आईएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें तीन वर्षो के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है.
छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के IAS ऑफिसर सुब्रमण्यम पिछले साल 30 सितंबर रिटायर हुए थे. सुब्रमण्यम को आंतरिक मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है.
केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय के द्वारा जारी एक आदेश के तहत, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है.
BVR Subrahmanyam appointed as new Chief Executive Officer (CEO) of @NITIAayog.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 20, 2023
The appointment Committee of the Cabinet approves his appointment for a period of two years from the date of assumption of the charge of the post. pic.twitter.com/QVYgL6C2ZJ
कौन है बीवीआर सुब्रमण्यम?
छत्तीसगढ़ कैडर के वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी, सुब्रह्मण्यम आंध्र प्रदेश के रहने वाले है और उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से भी पढाई की है.
अपने पीएमओ के कार्यकाल के दौरान उन्होंने दो प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. सुब्रह्मण्यम ने 2004-2008 और मार्च 2012-मार्च 2015 के बीच पीएमओ में काम किया था.
मार्च 2015 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रयास से, बीवीआर सुब्रह्मण्यम को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया था.
सुब्रमण्यम को दो साल के अनुबंध पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) के तौर पर नियुक्त किया गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है, इसके साथ ही वह कई प्रशासनिक पदों पर काम कर चुके हैं.
आंतरिक मामलों के एक्सपर्ट है सुब्रमण्यम:
आंतरिक मामलों के जानकार बीवीआर सुब्रमण्यम, पहले जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया था. 2018 में उन्हें जम्मू और कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था.
बीवीआर सुब्रमण्यम उन कुछ चुनिन्दा ऑफिसरों में माना जाता है जिन्हें जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त कर दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के फैसले के लूप में रखा गया था.
परमेश्वरन अय्यर जुलाई में बने थे सीईओ:
परमेश्वरन अय्यर ने 01 जुलाई 2022 को नीति आयोग के सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया था. परमेश्वरन अय्यर अब तीन साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त हुए है. अय्यर ने 2014 में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान, स्वच्छ भारत मिशन का नेतृत्व किया था.
एक अन्य आदेश में, राजेश राय को पांच साल की अवधि के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में राय महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के महाप्रबंधक है.
नीति आयोग के बारें में:
नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को किया गया था जिसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया था.
नीति आयोग की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री करते है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर शामिल होते है.
इसे भी पढ़े:
Vignesh NR: भारत के चेस इतिहास में पहली बार दो भाई बने ग्रैंडमास्टर, विग्नेश बने 80वें ग्रैंडमास्टर
Current Affairs Hindi One Liners: 20 फ़रवरी 2023 - भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर, बाफ्टा अवार्ड शो 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation