Vignesh NR: भारत के चेस इतिहास में पहली बार दो भाई बने ग्रैंडमास्टर, विग्नेश बने 80वें ग्रैंडमास्टर
भारत के 24 वर्षीय चेस प्लेयर विग्नेश एनआर (Vignesh NR) ने जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर इल्जा श्नाइडर को हराकर देश के 80वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. इससे पूर्व उनके भाई विशाख एनआर (Visakh NR) वर्ष 2019 में भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने थे.

भारत के 24 वर्षीय चेस प्लेयर विग्नेश एनआर (Vignesh NR) ने जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर इल्जा श्नाइडर को हराकर देश के 80वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जर्मनी में 24वां नॉर्डवेस्ट कप 2023 टाइटल भी अपने नाम किया.
लाइव रेटिंग्स में 2500 पॉइंट्स को पार कर विग्नेश एनआर ने यह मील का पत्थर हासिल किया. इस जीत पर अपने भाई विग्नेश को बधाई देते हुए विसाख ने कहा कि ''अपने भाई को ग्रैंडमास्टर बनते हुए देखना अच्छा लगता है, यह शायद नयी ऊंचाइयों की ओर पहला कदम है. हम और सुधार करने एवं बेहतर खेलने पर ध्यान देंगे”.
प्रणेश एम (Pranesh M) भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर है, उन्होंने यह उपलब्धि स्टॉकहोम में रिल्टन कप जीतने के बाद हासिल की थी.
BREAKING NEWS: IM Vignesh N R becomes India's 80th GM
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) February 20, 2023
Vignesh and @NrVisakh etch their name in history by becoming India's first brothers and siblings to become Grandmastershttps://t.co/xZg1jSUrwO
Congratulations to Vignesh, his family and his coach GM @SipkeErnst1 pic.twitter.com/D3MH8W9sYs
पहली बार दो भाई बने ग्रैंडमास्टर:
विग्नेश एनआर भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर बने है, इससे पूर्व उनके भाई विशाख एनआर (Visakh NR) वर्ष 2019 में भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने थे. इस तरह भारत के ग्रैंडमास्टर चेस इतिहास में पहली बार दो भाई भारत के ग्रैंडमास्टर बने है.
इस टूर्नामेंट के बाद विग्नेश अपने अगले टूर्नामेंट 8वें नॉइसियल ओपन 2023 में भाग लेने की लिये फ्रांस रवाना हो गए है.
विग्नेश का 80वां ग्रैंडमास्टर बनने का सफर:
चेस प्लेयर विग्नेश एनआर ने 17 साल की उम्र में 2015 में कतर मास्टर्स में अपना पहला ग्रैंडमास्टर-मानदंड अर्जित किया था.
इसे बाद उन्होंने वर्ष 2017 में 24वें अबू धाबी मास्टर्स में अपना दूसरा ग्रैंडमास्टर-नॉर्म हासिल किया. विग्नेश एनआर ने अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर-नॉर्म पहले गुजरात ग्रैंडमास्टर ओपन 2018 में हासिल किया था.
विग्नेश ने अपना वर्ष 2019 में अपना चौथा ग्रैंडमास्टर-नॉर्म हासिल किया था जिसका आयोजन जिंगताई, चीन में किया गया था.
कैसे मिलता है ग्रैंडमास्टर (GM) का टाइटल?
विश्व शतरंज संगठन FIDE द्वारा ग्रैंडमास्टर (GM) का टाइटल चेस खिलाड़ियों को दिया जाता है. वर्ल्ड चैंपियन के अतिरिक्त ग्रैंडमास्टर के टाइटल को टॉप टाइटल माना जाता है.
एक ग्रैंडमास्टर बनने के लिए खिलाड़ियों को 2500 से अधिक FIDE रेटिंग्स और विशिष्ट संख्या में ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करने होते है. जिसके बाद किसी भी चेस प्लेयर को ग्रैंडमास्टर का टाइटल प्रदान किया जाता है.
इंटरनेशनल चेस फेडरेशन:
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ या विश्व शतरंज महासंघ, राष्ट्रीय शतरंज महासंघ और अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं के शासी निकाय के रूप में कार्य करता है. इसका गठन वर्ष 1924 में किया गया था. इसका मुख्यालय लॉजेन, स्विट्जरलैंड में स्थित है.
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, भारत में शतरंज के खेल के लिए केंद्रीय प्रशासनिक निकाय है. इसकी स्थापना 1951 में की गयी थी. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ इंटरनेशनल चेस फेडरेशन से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़े:
BAFTA Awards 2023: बाफ्टा अवार्ड शो में इस जर्मन फिल्म ने जीते सात अवार्ड, यहां देखें विनर लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS