One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स,अरमाने गिरिधर, MRSAM रेजिमेंट आदि को सम्मलित किया गया है.
1. देश के रक्षा सचिव कौन है जिन्हें, अगले साल अक्टूबर तक सेवा विस्तार दिया गया है- अरमाने गिरिधर
2. भारतीय वायु सेना ने पहली मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) रेजिमेंट की तैनाती किस कमान में की है- पूर्वी कमान
3. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे विश्व बैंक के अध्यक्ष के लिए नॉमिनेट किया है- अजय बंगा
4. किस देश ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है- पेरू
5. हाल ही में प्रसिद्ध नृत्यांगना कनक रेले का निधन हो गया है, वह किस क्लासिकल डांस की प्रसिद्ध नृत्यांगना थी- मोहिनीअट्टम
6. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर ने किस राज्य के गवर्नर के रूप में शपथ ली है- आंध्र प्रदेश
7. भारत में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस किस दिन मनाया जाता है- 24 फरवरी
8. भारत की अध्यक्षता में पहली G-20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है- बेंगलुरु
9. भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स किसने लांच किया है- एनएसई इंडेक्स
यह भी पढ़ें:-
भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लांच किया NSE इंडेक्स ने
भारत ने क्यों नहीं की वोटिंग यूक्रेन पर यूएन के शांति प्रस्ताव पर
केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हर साल 24 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है?
यूएस ने वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के लिए किया नॉमिनेट अजय बंगा को
Comments
All Comments (0)
Join the conversation