NASA Mission: अल नेयादी स्पेस स्टेशन जानें वाले यूएई के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनें, जानें पहले कौन थे?

सुल्तान अल नेयादी अंतरिक्ष में जानें वाले संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बन गए है. इस मिशन को 6। कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लांच किया गया. अल नेयादी अंतरिक्ष में छह महीने का समय बिताने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री होंगे.

अल नेयादी स्पेस स्टेशन जानें वाले यूएई के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बने
अल नेयादी स्पेस स्टेशन जानें वाले यूएई के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बने

Crew-6 Mission: सुल्तान अल नेयादी (Sultan Al Neyadi) अंतरिक्ष में जानें वाले संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे है. इस मिशन को 6। कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लांच किया गया. अल नेयादी अंतरिक्ष में छह महीने का समय बिताने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री होंगे.

नासा ने बताया कि ग्राउंड सिस्टम में किसी समस्या के कारण इसका लांच रोक दिया गया था. इस मिशन को दोबारा फाल्कन 9 रॉकेट गुरुवार को 12:34 पूर्वाह्न (0534 GMT) पर लांच किया गया.


अल नेयादी के अलावा इस स्पेसएक्स क्रू-6 स्पेस मिशन के अन्य सदस्यों में नासा के कमांडर स्टीफन बोवेन (Stephen Bowen), पायलट विलियम होबर्ग और रूसी कॉस्मोनॉट एंड्री फेडेएव हैं. 

सुल्तान अल नेयादी और चालक दल के अन्य सदस्य 24 फरवरी को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च डे गतिविधियों की प्रैक्टिस की थी. यूएई ने इस ख़ुशी में दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग के लाइट शो की मदद से इस बात का जश्न मनाया.     

स्पेस में छह महीने रहेंगे नेयादी:

सुल्तान अल नेयादी, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अगले छह महीनों तक रहेंगे और विभिन्न प्रकार के विज्ञानिक प्रयोगों में शामिल होंगे. जिसमें एपिजेनेटिक्स, प्रतिरक्षा प्रणाली, फ्लूइड साइंस, पादप जीव विज्ञान, निद्रा विश्लेषण और विकिरण सम्बन्धी प्रयोग शामिल है.

स्पेसएक्स क्रू-6 एक क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान का छठा चालक दल परिचालन नासा 'कमर्शियल क्रू फ्लाइट' है, और नौवां समग्र चालक दल ऑर्बिटल उड़ान है.       

11वां देश बना यूएई:

यूएई इस मिशन के साथ अंतरिक्ष में दीर्घकालिक मिशन पर अंतरिक्ष यात्री भेजने वाला विश्व का 11वां देश बन गया है. 41 वर्षीय डॉ. अल नेयादी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर छह महीने तक रहेंगे और विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों में शामिल होंगे. यह अरब देशों की ओर से सबसे लंबी अवधि का स्पेस मिशन होगा.  

कौन है सुल्तान अल नेयादी?

सुल्तान अल नेयादी यूएई के एक अंतरिक्ष यात्री है जो यूएई अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के सदस्य है. अल नेयादी, हज्जा अल मंसूरी के साथ संयुक्त अरब अमीरात के पहले दो अंतरिक्ष यात्रियों में से एक है.  

सुल्तान अल नेयादी जन्म 23 मई 1981 को संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ग्रिफ़िथ विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी की है. 

यूएई वापस आने के बाद उन्होंने जायद मिलिट्री कॉलेज में एक साल तक पढ़ाई की. उन्होंने यूएई सशस्त्र बलों में संचार इंजीनियर के रूप में भी कार्य किया है. 

नेयादी को वर्ष 2018 में 4,000 से अधिक आवेदकों में से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के मिशन पर यूएई के दो अंतरिक्ष यात्रियों में से एक चुना गया था.

स्पेस में जानें वाले यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री:

हज्जा अल मंसूरी (Hazza Al Mansouri) यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने स्पेस की यात्रा की थी. इससे पहले वह संयुक्त अरब अमीरात के सबसे कम उम्र के F-16 फाइटर पायलट थे.   

हज्जा अल मंसूरी 25 सितंबर 2019 को, उन्होंने सोयुज MS-15 अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया था. जहाँ उन्होंने आठ दिन बिताये थे.   

अप्रैल 2019, मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर ने, हज्जा अल मंसूरी के आठ दिवसीय मिशन के बारें में जानकारी दी थी.  

इसे भी पढ़ें:

Women's T20 WC 2023: छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, अब तक केवल तीन टीमें बनी है चैंपियन

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play