प्रधानमंत्री जन धन योजना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल

Jan 23, 2015, 18:03 IST

20 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली.

20 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली.

भारतीय बैंकों ने पांच महीने की छोटी अवधि में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 11.50 करोड़ खाते खोले. इस अद्भुत कार्य की सराहना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की.

खोले गए कुल खातों में से, 5.68 करोड़ खाते पुरुषों के और 5.82 करोड़ खाते महिलाओं के हैं. प्रतिशत के रूप में, पुरुषों के 49.37 फीसदी और महिलाओं के 50.63 फीसदी खाते हैं. ग्रामीण इलाकों में 6.84 करोड़ खाते खोले गए जो खोले गए कुल खातों का 59.49 फीसदी था जबकि शहरी इलाकों में 4.66 करोड़ खाते खोले गए जो कि 40.51 फीसदी था.

अगस्त 2014 में भारत सरकार ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ खाताधारी लोगों तक पहुंचाने के लिए 10 करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News