Goa CM 2022: गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च 2022 को होगा. इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता शिरकत करेंगे. प्रमोद सावंत ने बताया कि शपथ समारोह 28 मार्च को सुबह 11 बजे पणजी के पास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई को 25 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप चुकी है. राज्यपाल ने उन्हें राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. तीन बार के विधायक सावंत गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे.
हाल ही में गोवा के हुए चुनाव में भाजपा को 20 सीटें मिली हैं. उसे बहुमत के लिए केवल एक सदस्य का समर्थन चाहिए. प्रमोद सावंत ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों के समर्थन से लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उनके साथ तीन निर्दलीय विधायक भी हैं.
प्रमोद सावंत के बारे में
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बने थे.
प्रमोद सावंत एक मृदुभाषी और सौम्य राजनीतिज्ञ माने जाते हैं. वे कभी भी आलोचनाओं से विचलित नहीं होते.
लगभग तीन साल के अपने छोटे से कार्यकाल में लोगों ने उन्हें कोरोना महामारी और ताउते तूफान पर काम करते हुए देखा है.
प्रमोद सावंत ने आयुर्वेद की पढ़ाई की है. वे पेश से डॉक्टर भी रह चुके हैं.
प्रमोद सावंत का पूरा नाम डॉक्टर प्रमोद पांडुरंग सावंत है. उनकी मां का नाम पद्मिनी सावंत एवं पिता का नाम पांडुरंग सावंत है.
प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें भी मनोहर पर्रिकर की तरह उनकी सादगी के लिए जाना जाता है.
उन्होंने साल 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रताप गौंस को हराकर गोवा विधानसभा में कदम रखा था. उन्होंने साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के धर्मेश प्रभुदास सगलानी को हराया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation