राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वीरता पुरस्कार प्रदान किये

Mar 22, 2017, 15:53 IST

राष्ट्रपति द्वारा सैनिकों को उनके कर्तव्य पालन के दौरान अनुकरणीय कार्य, विशिष्ट वीरता और अदम्य साहस को प्रदर्शित करने पर छह शौर्य चक्र मरणोंपरांत दिए गये.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 20 मार्च 2017 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किये गये.

इस प्रतिष्ठित समारोह में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री उपस्थित थे. राष्ट्रपति ने 1 कीर्ति चक्र तथा 12 शौर्य चक्रों से भारतीय सेना के जवानों को सम्मानित किया.

राष्ट्रपति द्वारा सैनिकों को उनके कर्तव्य पालन के दौरान अनुकरणीय कार्य,  विशिष्ट वीरता और अदम्य साहस को प्रदर्शित करने पर छह शौर्य चक्र मरणोंपरांत दिए गये.

पुरस्कारों में राष्ट्रपति द्वारा 15 परम विशिष्ट सेवा पदक, 3 उत्कृष्ट सैनिक पदक, 22 अति विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किए गये.

 President Presents Gallantry Awards


विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:

CA eBook

कीर्ति चक्र

•    मेजर रोहित सूरी, पैराशूट रेजिमेंट

शौर्य चक्र

•    नायक बीर सिंह, 21 वीं बटालियन, पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल)

•    कप्तान गौरव शरद जाधव, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी /36वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स

•    मेजर राहुल देव सिंह, जम्मू और कश्मीर राइफल्स / तीसरी बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स

•    सिपाही हरी छेत्री, मेक्नाइज़्ड इन्फैन्ट्री / 9वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स

•    कर्नल गुरसेवेक सिंह, भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) (मरणोपरांत)

•    नायर शिंदे शंकर चंद्रभान, मराठा लाइट इन्फैंट्री / 41वीं बैटलियन, राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत)

•    कप्तान तुषार महाजन, 9वीं बटालियन, पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) (मरणोपरांत)

•    कैप्टन पवन कुमार, 10वीं बटालियन, पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) (मरणोपरांत)

•    लांस नायक ओम प्रकाश, 9 वीं बटालियन, पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) (मरणोपरांत)

•    आशु सिंह (सीएचएमई) (मरणोपरांत)

•    लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल गुप्ता, महार रेजिमेंट/30वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स

•    कप्तान अशिक एम बी, पांचवीं गोरखा राइफल्स की प्रथम बटालियन (फ्रंटियर फोर्स)

•    नायब सूबेदार विजय कुमार, पैराशूट रेजिमेंट

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News