राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 19 जुलाई 2017 को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च नंबर लाने वाले अमन अग्रवाल को प्रणब मुखर्जी शैक्षिणिक उत्कृष्टता पुरस्कार किया.
इस अवसर पर 2017 में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों के वर्ग में सर्वोच्च अंक लाने वाली तथा सीबीएसई की 2017 में 12वीं की परीक्षा में लड़कियों में गणित विषय में सर्वोच्च अंक लाने वाली कुमारी मुस्कान शर्मा को राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल तथा राष्ट्रपति के अपर सचिव डॉ थामस मैथ्यू द्वारा क्रमश: ‘ओमिता पॉल शैक्षिणिक उत्कृष्टता पुरस्कार’ और ‘कुंजन्नाम्मा मैथ्यू अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार प्रेसीडेंट एस्टेट स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के छात्रों के बीच सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्रों को दिए जाते हैं. राष्ट्रपति की सचिव श्रीमती ओमिता पॉल ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रेरणादायक मार्गदर्शन के तहत पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में शैक्षिक ढांचे तथा गुणवत्ता के विकास के प्रति निरंतर प्रयास किए गए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को अपनी कुशाग्र बुद्धि को बनाये रखना चाहिए तथा समस्याओं के हल के लिए नये समाधान खोजने चाहिए.
(स्रोत: पीआईबी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation