भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेसबुक पर सर्वाधिक फॉलो किया जा रहा है. वह दुनियाभर में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी फॉलोवर्स के मामले में पीएम मोदी से पीछे हैं.
पीएम मोदी का फेसबुक पेज 4.19 करोड़ लाइक्स के साथ पहले नंबर पर है, वहीं 2.22 करोड़ लाइक्स के साथ ट्रंप का फेसबुक पेज दूसरे नंबर पर और 1.35 करोड़ लाइक्स के साथ पीएमओ इंडिया का फेसबुक पेज तीसरे नंबर पर है.
गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा चलाए गए कैंपेन 'डिजिटल इंडिया', 'मेक इन इंडिया' और 'स्वच्छ भारत' सबसे ज्यादा इंगेज्ड कैंपेन रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने केंद्र में रहते हुए अपने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर किए गए सर्वे से पता चलता है कि मोदी सरकार की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.
फॉलोवर्स रेटिंग-
- मोदी के फेसबुक पेज पर मई 2014 में जब चुनाव के परिणाम घोषित हुए तब 1.4 करोड़ फॉलोवर्स थे. अब ये आंकड़ा बढ़कर 4.19 करोड़ हो गया है.
- नरेंद्र मोदी न केवल फेसबुक पर बल्कि इंस्टाग्राम पर भी डोनाल्ड ट्रंप से आगे हैं.
- इस फोटो शेयरिंग ऐप पर पीएम मोदी के कुल 68 लाख फॉलोअर्स हैं,
- उनके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नंबर है, जिनके 63 लाख फॉलोअर्स हैं.
- यह जानकारी हाल ही में ट्वीप्लोमेसी ने ट्वीट के जरिए दी.
- राजनीति से नाता तोड़ चुके अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 5.4 करोड़ फॉलोवर्स के साथ अब भी टॉप पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation