पृथ्वी शॉ बने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय

पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी शॉ से आगे शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं.

Oct 4, 2018, 18:33 IST
Prithvi Shaw youngest Indian to score century on Test debut
Prithvi Shaw youngest Indian to score century on Test debut

पृथ्वी शॉ ने 04 अक्टूबर 2018 को राजकोट (गुजरात) में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए. पृथ्वी शॉ ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है.

पृथ्वी शॉ (18 वर्ष और 329 दिन) ने यह शतक जड़ते हुए 59 साल पुराना अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 20 वर्ष और 126 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था.

पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पृथ्वी शॉ से आगे शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं.

 

              टेस्ट डेब्यू में सबसे कम गेंदों पर शतक

 

गेंद

बल्लेबाज

देश

85 गेंद

शिखर धवन

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013

93 गेंद

ड्वेन स्मिथ

वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 2004

99 गेंद

पृथ्वी शॉ

भारत Vs वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

 

पृथ्वी शॉ का डेब्यू:

पृथ्वी शॉ का यह टेस्ट डेब्यू मैच है. शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं. शॉ 14 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ही भारत ने वर्ष 2018 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था.

शॉ की आक्रामक पारी:

पृथ्वी शॉ ने अपनी पहली टेस्ट पारी का आगाज बेहद आक्रामक अंदाज में किया. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में अर्धशतक ठोक अपने इरादे जता दिए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में कुल 15 चौके लगाए.

15वें भारतीय बल्लेबाज:

पृथ्वी शॉ, पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के 104वें और भारत के 15वें क्रिकेटर हैं. अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ लाला अमरनाथ थे जिन्होंने वर्ष 1933 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 118 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में इसी वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाया था.

                                       पृथ्वी शॉ के बारे में:

पृथ्वी शॉ का जन्म 09 नवंबर 1999 को मुंबई के विरार इलाके में हुआ था. पृथ्वी शॉ मुंबई के बाहरी इलाके विरार में पले बढ़े हैं. वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को 2017-18 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीताया है. ये एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले पृथ्वी शॉ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अब तक 15 मैचों में 57.44 की औसत 7 शतकों की मदद से 1,436 रन बनाए हैं. महज तीन साल की आयु से ही पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट खेलना आरम्भ कर दिया था.

 

 

आईपीएल में पृथ्वी शॉ:

पृथ्वी शॉ को 2018 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी ने 01 करोड़ 20 लाख में खरीदा था और इन्होंने अपने दूसरे ही मैच में संयुक्त रूप से सबसे कम 18 साल 169 दिनों की आयु में आईपीएल में अर्धशतक बनाया है. इससे पहले इतनी ही आयु में संजु सैमसन ने अर्धशतक बनाया था.

 

 

 

रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी डेब्यू में भी शतक:

पृथ्वी शॉ देश के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ही मैचों में शतक लगाया है. पृथ्वी शॉ से पहले केवल सचिन तेंदुलकर ने ही अपने रणजी और दिलीप ट्रॉफी डेब्यू में शतक जड़े थे लेकिन तेंदुलकर को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए 13 मैचों का इंतज़ार करना पड़ा था.

भारत में 24 साल से नहीं जीत पाई वेस्टइंडीज टीम:

भारत के विरुद्ध भारत में वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट मैच जीते हुए 24 साल हो गए हैं. वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार भारत में वर्ष 1994 में जीत दर्ज की थी. उस समय टीम ने मोहाली में 243 रनों से जीतकर 1-1 से सीरीज बराबर की थी. उसके बाद से वेस्टइंडीज टीम ने भारत में 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें 6 मैचों में हार मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं. यह भारतीय सरजमीं पर किसी टीम का बिना कोई मैच जीते तीसरा सबसे ज्यादा लिया गया समय है. वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका दो ऐसी टीमें हैं जिसने भारतीय सरजमीं पर बिना टेस्ट मैच जीतने में ज्यादा समय लिया है. न्यूजीलैंड ने भारत में अपना आखिरी मैच वर्ष 1988 और श्रीलंका ने वर्ष 1982 में जीता था.

प्लेइंग इलेवन:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), कीरोन पॉवेल, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, रोस्टन चेस, सुनील अंबरीश, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमन लुइस, शेनॉन गैब्रिएल.

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल

यह भी पढ़ें: सितंबर 2018 के टॉप 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News