प्रियदर्शिनी चटर्जी एफबीबी मिस इंडिया वर्ल्ड-2016 चयनित

Apr 11, 2016, 10:45 IST

बंगलौर निवासी सुश्रुती कृष्णा फेमिना मिस इंडिया सुपरनेशनल-2016 चयनित हुईं जबकि लखनऊ निवासी पंखुड़ी गिडवानी को फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल-2016 चयनित किया गया.

दिल्ली निवासी प्रियदर्शनी चटर्जी 9 अप्रैल 2016 को एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड-2016 चुनी गयीं. फेमिना मिस इंडिया की यह 53वीं प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित की गयी. उन्हें वर्ष 2015 की फेमिना मिस इंडिया अदिति आर्या द्वारा ताज पहनाया गया.

बंगलौर निवासी सुश्रुती कृष्णा फेमिना मिस इंडिया सुपरनेशनल-2016 चयनित हुईं जबकि लखनऊ निवासी पंखुड़ी गिडवानी को फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल-2016 चयनित किया गया.


चटर्जी मिस वर्ल्ड-2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, कृष्णा मिस इंटरनेशनल-2016 जबकि गिडवानी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

इन विजेताओं को संजय दत्त एवं सानिया मिर्ज़ा एवं अन्य जजों के पैनल द्वारा चयनित किया गया.

स्पेशल अवार्ड जीतने वाले अन्य प्रतियोगी -

पुरस्कार

प्रतियोगी

ब्यूटी विद अ पर्पज़

सुश्रुती कृष्णा

सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय परिधान

रोश्मिता हरीमूर्ति

सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा

दयान्द श्रृंगारपुरे, गायत्री रेड्डी एवं पंखुड़ी गिडवानी

मिस फोटोजेनिक

सुश्रुती कृष्णा

मिस बॉडी ब्यूटीफुल

राजकन्या बरुआ

मिस फैशन आइकॉन

आराधना बुरागोहैन एवं गायत्री रेड्डी

मिस रैंपवॉक

प्रियदर्शिनी चटर्जी

मिस कंजेंटली

नताशा सिंह

मिस ब्यूटीफुल हेयर

निहारिका आनंद

मिस ब्यूटीफुल ऑइ

रोश्मिता हरीमूर्ति

मिस ब्यूटीफुल स्माइल

अक्षिता यादव

मिस ब्यूटीफुल लेग्स

रोश्मिता हरीमूर्ति

मिस हेल्थी स्किन

राजकन्या बरुआ

मिस टाइमलेस ब्यूटी

दीक्षा कौशल

मिस एक्टिव

वैष्णवी पटवर्धन

मिस सुडोकु

नवप्रीत कौर

मिस लाइफस्टाइल

वैष्णवी पटवर्धन

मिस विवेशियस

डिंपल पॉल

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News