फेसबुक ने 12 दिसम्बर 2016 को ई-वाणिज्य, खुदरा, यात्रा और वित्तीय सेवा खंडों के लिए पुलकित तिवारी को फेसबुक इंडिया का इंडस्ट्री निदेशक नियुक्त किया है.
पुलकित त्रिवेदी
• पुलकित कई बड़ी कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं.
• फेसबुक के अनुसार अपनी नई भूमिका में त्रिवेदी देश में ग्राहकों के साथ रणनीतिक संबंधों को बनाए रखेंगे और उसे मजबूत बनाएंगे.
• पुलकित इससे पहले, गूगल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और एचसीएल जैसी कंपनियों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.
• उन्होंने सबसे पहले 2003 में आईबीएम में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया था.
• वे आईआईटी रुड़की में चार वर्षों तक उपभोक्ता व्यवहार पढ़ाते थे.
• उन्होंने बिट्स मेसरा से एमबीए किया तथा उन्हें 2015 में बिज़नस टुडे द्वारा 40 वर्ष से कम आयु वाले सबसे आकर्षक बिज़नस लीडरों की सूची में स्थान मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation