केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने 13 फरवरी 2017 को कोलकाता में इंडियन सीड कांग्रेस, 2017 का उद्घाटन किया.
राधा मोहन सिंह ने इंडियन सीड कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में कहा है कि किसानों के समग्र तथा दीर्घकालिक विकास के लिए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय किसान नीति तैयार कर ली है जिसका मुख्य उद्देश्य गांवों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करना, कृषि विकास क्षमता को गति देना, मूल्य वर्धन (वैल्यू एडिशन) को बढ़ावा देना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करना, कृषि-व्यवसाय के विकास में तेजी लाना, किसानों और कृषि कामगारों और उनके परिवारों की आजीविका स्तर सुनिश्चित करना, शहरी क्षेत्रों में पलायन हतोत्साहित करना तथा आर्थिक उदारीकरण और वैश्विकरण से उत्पन्न चुनौतियां का सामना करना है.
इंडियन सीड कांग्रेस का विषय है ‘सीड ऑफ ज्वा्य’ जो वर्ष 2022 तक कृषि आमदनी दोगुना करके किसानों के जीवन में खुशी एवं समृद्धि लाने के सरकार के दृष्टिकोण से मेल खाता है.
इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की नीतिगत कदमों के परिणामस्वरूप देश में प्रमाणित/गुणवत्ताप्रद बीजों की उपलब्धता में अधिक वृद्धि हुई है.
यह 60 के दशक के की अवधि में 40 लाख क्विंटल से भी कम थी जो वर्ष 2015-16 में बढ़कर 370 लाख क्विंटल हो गई.
राधा मोहन सिंह ने कहा कि कृषि एवं सहकारिता विभाग ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे गुणवत्ताप्रद बीजों की वर्षवार, मौसमवार आवश्यकता पूरी करने के लिए किस्मवार सीड रोलिंग प्लांट तैयार करें.
इस सीड रोलिंग प्लान से बीज प्रतिस्थातपन दर और किस्म प्रतिस्थापन दर में सुधार जैसे दोहरे उद्देश्यों की पूर्ति होगी ताकि सतत (सस्टेनेबल) कृषि उत्पासदन और उत्पादकता सुनिश्चित किया जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation