स्पेन के राफेल नडाल ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर ये जीत दर्ज की. उन्होंने कोरोना वायरस के कहर के बीच टेनिस फैंस को बड़ी खुशी दी है.
राफेल नडाल ने दो घंटे 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर इटैलियन ओपन के खिताब पर कब्जा किया. राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच फाइनल मुकाबले में बेहद ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन राफेल नडाल ने आखिर में बाजी मार ली.
😍 This moment! 😍#IBI21 #FlyBetterMoments #FlyEmiratesFlyBetter @emirates pic.twitter.com/SOoKA8uAX2
— Internazionali Bnl (@InteBNLdItalia) May 16, 2021
10वीं बार यह खिताब जीता
राफेल नडाल 12वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 10वीं बार यह खिताब जीता. वहीं नडाल और जोकोविच के बीच छठी बार इटैलियन ओपन का खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमें स्पेनिश खिलाड़ी ने सर्बियाई खिलाड़ी को पराजित किया.
राफेल नडाल ने इसके साथ ही जोकोविच के 36 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की बराबरी कर ली. यह चौथा मौका है जब उन्होंने एक टूर्नामेंट दस या उससे अधिक बार जीता. उन्होंने 13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन और 11 बार मोंटे कार्लो की ट्रॉफी जीती है.
1990 के बाद सर्वाधिक मास्टर्स खिताब जीतने वाले खिलाड़ी | |
| खिलाड़ी | खिताब |
| जोकोविच | 36 |
| नडाल | 36 |
| फेडरर | 28 |
| आंद्रे अगासी | 17 |
| एंडी मरे | 14 |
अब तक का 57वां मुकाबला
यह नडाल और जोकोविच के बीच अब तक का 57वां मुकाबला था. इसमें नडाल ने 28वीं जीत हासिल की है. जोकोविच ने 29 बार आपसी भिड़ंत को अपने नाम किया है. नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन जीता है तो जोकोविच ने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया है. फेडरर ने सबसे ज्यादा 8 बार विम्बलडन खिताब जीता है. तीनों खिलाड़ियों का यूएस ओपन में अच्छा प्रदर्शन रहा है.
इगा स्विएतेक ने जीता खिताब
पोलैंड की इगा स्विएतेक ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराकर इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया. स्विएतेक ने 46 मिनट तक चले एकतरफा फाइनल मुकाबले में नौवीं रैंकिंग की प्लिस्कोवा को लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीता.
😍@iga_swiatek 🤗🤩🥰#IBI21 #WTA pic.twitter.com/sNiKVCbE2u
— Internazionali Bnl (@InteBNLdItalia) May 16, 2021
इस जीत के साथ ही इगा स्विएतेक ने अपना पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीता जबकि उनके करियर का यह तीसरा खिताब है. उन्होंने साल 2020 में फ्रेंच ओपन और फरवरी में एडिलेड का खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation