रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन में में 29 अप्रैल 2016 को आईआरसीटीसी वेबसाइट एवं फ़ोन नंबर 139 के जरिए पीआरएस काउंटर टिकटों का निरस्तीकरण एवं ई टिकटिंग की अदायगी की घोषणा की.
इस सुविधा के बाद रेलवे अब इंटरनेशनल डेबिट एवं क्रेडिट कार्डों को भी स्वीकृत करेगा. माल भाड़ा एवं यात्री भाड़ा रेलवे के लिए राजस्व का प्रमुख स्रोत है जो क्रमश: 2/3 एवं 1/3 है.
लाभ-
- डिजिटल टेकनालोजी की इन सेवाओं से नकदी संचालन में कमी लाई जाएगी.
- इससे रेलवे अब सभी इंटरनेशनल क्रेडिट/ डेबिट कार्डों की स्वीकृत करेगा.
- विदेशी पर्यटकों की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति भी हो जाएगी. इससे वे प्रत्यक्ष रूप से ई टिकटों को बुक करने में समर्थ हो जाएंगे.
- यात्रियों को अब अन्य एजेंसियों पर निर्भर नहीं रहना होगा.
निरस्त करने का तरीका-
सभी पीआरएस काउंटरों पर निरस्ती करण के अतिरिक्तो कन्फनर्म पीआरएस काउंटर टिकट रखने वाले यात्री अनुशंसित समय सीमा के भीतर इसे रिफंड नियम 2015 के तहत निम्नरलिखित प्रकार से निरस्तस कर सकते हैं :
1. आईआरसीटीसी वेबसाइट (www.irctc.co.in) के माध्यम से या
2. 139 के माध्यम से
किसको दी जाएगी यह सुविधा-
- अनुमति योग्य रिफंडेबिल राशि को केवल अनुशंसित समय सीमा के भीतर यात्रा प्रारंभ वाले स्टेशन या नजदीक के सैटेलाइट पीआरएस लोकेशन पर ही प्राप्त किया जा सकेगा.
- यह सुविधा केवल पूर्णरूप से कन्फर्म टिकटों पर ही प्राप्त होगी.
- यह सुविधा अगले दिन पीआरएस काउंटरों के खुलने के पहले 2 घंटों के दौरान वैसे टिकटों के लिए होगी. जिसका निर्धारित रवानगी समय 6 बजे शाम से सुबह 6 बजे होगा.
शर्तें-
इंटरनेशनल क्रेडिट/ डेबिट कार्डों के जरिए किए गए प्रत्येक लेन देन के लिए लेन देन के मूल्यन (जहां तक व्याावहार्य हो, करों समेत) का चार प्रतिशत वसूला जाएगा.
अदायगी का यह विकल्पय तभी उपलब्ध होगा जब टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से कम से कम दो दिन पूर्व की जाएगी.
- अदायगी का यह विकल्प ‘तत्का्ल’ या ‘प्रीमियम तत्काकल’ कोटा टिकटों की बुकिंग के लिए उपल नहीं होगा.
- अदायगी का यह विकल्प ‘प्रीमियम रेलगाडि़यों’ में टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation