रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने 8 अगस्त 2018 को कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. करीब 48 लाख उम्मीदवार बुधवार को सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 66,502 रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले सेट में हिस्सा लेंगे.
रेलवे के इस कदम से ऐसे हजारों उम्मीदवारों को राहत मिलेगी, जिनके सेंटर दूर पड़े हैं. रेलवे परीक्षा के लिए रेल प्रशासन ने आरआरबी 'स्पेशल ट्रेन' चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे पटना और इंदौर, दानापुर और सिकंदराबाद, दरभंगा एवं सिकंदराबाद के बीच परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाएगा. वर्तमान घोषणा के साथ, आरआरबी परीक्षा 2018 के लिए घोषित ट्रेनों की कुल संख्या 11 तक पहुंच गई.
मुख्य तथ्य:
- ये ट्रेनें पटना-इंदौर, दानापुर-सिकंदराबाद, दरबंगा-सिकंदराबाद, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद, मुजफ्फरपुर-भुवनेशवर, बरौनी- सिकंदराबाद, दरबंगा-भुवनेशवर, दानापुर-सिकंदराबाद-पटना के बीच चलाई जा रही हैं.
- स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पहले मुगलसराय), वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, संत हर्दरामनगर और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी.
- छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त 2018 को और आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 09 अगस्त 2018 को चलाई जाएंगी.
- सिकंदराबाद दानापुर ट्रेन 09 अगस्त 2018 को सिकंदराबाद से चलकर अगले दिन दानापुर पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेनें आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद, चेक्यो, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर और बल्हारहर्ष पर रुकेगी.
- विभिन्न चरण में यह परीक्षा 31 अगस्त तक होगी. दस अगस्त के बाद 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी.
- सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के 66,502 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में तकरीबन 48 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे.
- इसी तरह दरभंगा सिकंदराबाद परीक्षा विशेष ट्रेन चलायी जाएगी.
ट्रेन विवरण:
- 05289 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 08 अगस्त को मुजफ्फरपुर से रवाना हुई और यह 10 अगस्त को सिकंदराबाद पहुंचेगी.
- वापसी में 05290 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर ट्रेन 10 अगस्त को रात नौ बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और 12 अगस्त को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
- मुजफ्फरपुर और भुवनेश्वर के बीच की ट्रेन 10 अगस्त को 5.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 6.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
- दरभंगा और भुवनेश्वर के बीच की ट्रेन 11 अगस्त को 3 बजे रवाना होगी और अगले दिन 4.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
- बरौनी और सिकंदराबाद के बीच की ट्रेन 10 अगस्त को 7.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.00 बजे तक पहुंच जाएगी.
- दानापुर और सिकंदराबाद के बीच की ट्रेन 10 अगस्त को 5.10 बजे रवाना होगी और 2.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
पृष्ठभूमि:
रेलवे (Railway) के ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. ग्रुप सी (RRB Group C) के लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2018 में जारी किया गया था. ये भर्ती 26 हजार 502 पदों पर निकाली गई थी. लेकिन रेलवे ने हाल ही में इन पदों की संख्या बढ़ाने के लिए एक नोटिस जारी किया था, और पदों की संख्या बढ़ाकर 66,502 किया गया था.
आरआरबी परीक्षा देश के कई राज्यों के शहरों में आयोजित की गई है. देशभर में परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्र बनाए गए है. परीक्षा के लिए आरआरबी एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) 5 जुलाई को जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation